NATIONAL NEWS

पालनहार योजना के तहत 31 जनवरी तक करवाना होगा वार्षिक सत्यापन,जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश 2 हजार 711 बच्चों का वार्षिक सत्यापन होना शेष

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 3 जनवरी। पालनहार योजना के तहत लाभान्वित हो रहे बच्चों का वार्षिक सत्यापन 31 जनवरी से पूर्व करवाना आवश्यक है। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने विद्यालयों में अध्ययनरत पालनहार योजना से लाभांवित बच्चों का वार्षिक सत्यापन के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं। साथ ही आंगनबाड़ी में पंजीकृत 0-6 वर्ष के बच्चों के वार्षिक सत्यापन करवाने के लिए उपनिदेशक महिला बाल विकास को भी निर्देशित किया गया है ।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल डी पंवार ने बताया कि जिले में इस योजना के तहत 14 हजार 302 बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं जिनमें से अब तक 11 हजार 591 बच्चों का वार्षिक सत्यापन हुआ है। इस योजना के तहत 2 हजार 711 बच्चों का वार्षिक सत्यापन होना शेष है। सभी पात्र बच्चों का 31 जनवरी से पूर्व अति आवश्यक रूप से वार्षिक सत्यापन करवाना होगा, जिससे लाभार्थियों को समय पर भुगतान मिलना सुनिश्चित करवाया जा सकेगा।
पंवार ने बताया कि भौतिक सत्यापन या नवीनीकरण के लिए शााला दर्पण पोर्टल पर आधार नम्बर, अपडेट किये गये बच्चों का शाला दर्पण से स्वतः वार्षिक सत्यापन हो जायेगा। उन्हें अलग से सत्यापन करवाने की आवश्यकता नहीं है। जिन बच्चों के आधार नम्बर शाला दर्पण पर अपडेट नहीं है, उनके आधार नम्बर. शाला दर्पण पर अपडेट करवाये जाने है।
एसजेएडी पालनहार स्कीम एप के माध्यम से फेस रिकग्निशिन प्रक्रिया के द्वारा शेष रहे पालनहारों व बच्चों का सत्यापन या नवीनीकरण करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिन पालनहारों बच्चों का वेबसर्विस एप के माध्यम से वार्षिक भौतिक सत्यापन अथवा नवीनीकरण (रिन्यूअल) नहीं किया गया है, ऐसे पालनहारों व बच्चों का पृथक से ई-मित्र कियोस्क केन्द्र पर अध्ययनरत प्रमाण पत्र अपलोड कर विभाग के संबंधित ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में जाकर वार्षिक भौतिक सत्यापन अथवा नवीनीकरण करवाया जा सकता है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!