‘पीएम मोदी ऐसा बयान देकर माहौल को खराब कर रहे हैं’, उदयपुर की सभा पर गहलोत का जमकर पलटवार
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को ऐसे बयानों से बचना चाहिए। गहलोत ने कन्हैया लाल हत्याकांड को लेकर भाजपा पर हमला किया और कहा कि इस मामले में निजी लड़ाई की बजाय न्यायिक जांच होनी चाहिए। NIA की जांच के बारे में भी उन्होंने सवाल उठाए।
जयपुर : पीएम मोदी के उदयपुर जनसभा के दौरान कांग्रेस को लेकर दिए गए बयान पर सीएम अशोक गहलोत ने शुक्रवार को जमकर पलटवार किया। पीएम मोदी ने उदयपुर में कहा था कि कांग्रेस आतंकियों को समर्थन करती है। इस बयान पर गहलोत ने नाराजगी जताई है। उन्होंने पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बहुत बड़ा पद होता है और उनके बिना तर्क के यह सब कहना उन्हें शोभा नहीं देता। गहलोत ने मोदी को निशाना बनाते हुए कहा कि या तो पीएम मोदी को गुमराह किया जा रहा है, या ठीक से ब्रीफ नहीं किया गया है।
मोदी को ऐसे बयानों से बचना चाहिए : गहलोत
पीएम मोदी के इस बयान के बाद सीएम गहलोत उन पर जमकर हमलावर दिखे। उन्होंने मोदी को इस तरह के बयानबाजी से बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह की बातों से माहौल खराब होता है। जिस तरीके से पीएम मोदी बोले हैं, वह स्वीकार्य नहीं है। मैं नम्र निवेदन करना चाहूंगा पीएम से कि, ऐसा माहौल न बनाएं। यह देश के हित में नहीं है। हमारी कोई निजी लड़ाई नहीं है। विचारधारा की लड़ाई है। यह वहीं तक सीमित रहनी चाहिए।
कन्हैया लाल हत्याकांड को लेकर भाजपा पर हमला
सीएम गहलोत ने मीडिया से बातचीत करते हुए उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड के मामले में बीजेपी पर जमकर हमला किया। इसको लेकर गहलोत ने बड़ा हमला करते हुए कहा कि कन्हैया लाल का मर्डर करने वाले भाजपा के लोग ही थे। उन्होंने कहा कि शायद इस मामले में लोगों ने पीएम मोदी को सही ब्रीफ नहीं किया। गहलोत ने कहा कि कन्हैया लाल के हत्याओं को चार-पांच दिन पहले ही थाने ले जाया गया। जहां बीजेपी के नेताओं ने ही उन्हें छुड़ा लिया। गहलोत ने सवाल उठाते हुए कहा कि हत्याकांड की रात ही एनआईए ने हमसे केस ले लिया। लेकिन हमने इसका कोई विरोध नहीं किया। क्योंकि हमें लगा कि यह कोई अंतरराष्ट्रीय साजिश हो सकती है।
NIA की जांच कहा तक पहुंची, किसी को कुछ पता नहीं
सीएम गहलोत ने कहा कि कन्हैया लाल हत्याकांड मामले में NIA की ओर से जांच की गई। उन्होंने जांच पर ही बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि अब तक इस मामले में क्या हुआ? कहा तक कार्रवाई हुई? इसका कुछ पता नहीं है। बता दें कि उदयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा के दौरान कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला किया। उन्होंने कांग्रेस को आतंकवाद का समर्थक बताया है। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस आतंकियों की हमदर्द है। जो राजस्थान को तबाह करके मानेगी।
Add Comment