पीएम मोदी राजस्थान में करेंगे तूफानी कैंपेन, 10 दिन के भीतर पूर्व से पश्चिम तक करेंगे संबोधित
राजस्थान चुनाव को लेकर अब कुछ ही क्षण बाकी है। इसको ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ताबड़तोड़ दौरे देखने को मिल रहे हैं। पीएम मोदी एक दिन में दो जनसभाओं को संबोधित करने राजस्थान आ रहे हैं। मतदान से दो दिन पहले पीएम मोदी जोधपुर और जयपुर में रोड शो करने वाले हैं।
जयपुर : राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी काफी गंभीर हैं। एक साल के भीतर पीएम मोदी अब तक 11 बार दौरे कर चुके हैं। वहीं चुनाव में मतदान से भी पहले पीएम मोदी ताबड़तोड़ दौरे करने वाले हैं। इस दौरान पीएम मोदी एक दिन में दो-दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं मतदान के दो दिन पहले मोदी जयपुर और जोधपुर में रोड शो भी करेंगे। बता दें कि बीजेपी की ओर से इस बार राजस्थान में मुख्यमंत्री के लिए कोई चेहरा घोषित नहीं किया है। इसके चलते पीएम मोदी ने इस बार चुनाव प्रचार की कमान खुद संभाल रखी है।
जयपुर और जोधपुर में मोदी का रोड शो
पीएम मोदी विधानसभा चुनाव को लेकर काफी अलर्ट मोड में है। चुनाव के लिए मतदान से दो दिन पहले भी पीएम मोदी राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। यहां 22 नवंबर को पीएम मोदी जयपुर और जोधपुर दोनों जगह पर रोड शो में हिस्सा लेंगे। सूत्रों के अनुसार जयपुर के परकोटा क्षेत्र में पीएम मोदी का रोड शो हो सकता है। इस रोड शो में मोदी खुली जीप में बैठकर लोगों का अभिवादन करेंगे।
एक दिन में मोदी करेंगे दो-दो जनसभाएं
विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए अब 11 दिन शेष रहे हैं। इसको लेकर मोदी के ताबड़तोड़ दौरे देखने को मिलेंगे। पीएम मोदी एक दिन में दो-दो जनसभाएं संबोधित करेंगे। मोदी के प्रस्तावित दौरों में 15 नवंबर को बाड़मेर के बायतू में जनसभा होगी। इसके दो दिन बाद मोदी 18 नंबर को भरतपुर और नागौर में एक ही जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अलावा 20 नवंबर को भी पाली में पीएम मोदी की जनसभा का कार्यक्रम है।
राजस्थान में अब तक पीएम मोदी 11 बार आ चुके हैं
इस वर्ष पीएम मोदी राजस्थान में काफी सक्रिय रहें। उनके दौरों की बात की जाए तो, एक साल में पीएम मोदी अब तक 11 बार आ चुके हैं। पीएम मोदी 30 सितंबर 2022 को आबू रोड, 1 नवंबर 2022 को बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम, 8 जनवरी 2023 को भीलवाड़ा, 12 फरवरी 2023 को दौसा जिले में दिल्ली मुंबई हाईवे एक्सप्रेस के उद्घाटन, 10 मई को नाथद्वारा और आबू रोड, 31 मई को अजमेर, 8 जुलाई को बीकानेर, 27 जुलाई को सीकर, 25 सितंबर को जयपुर में, 8 अक्टूबर को सांवरिया सेठ और 9 नवंबर को पीएम मोदी ने उदयपुर में रैली को संबोधित किया।
Add Comment