बांसवाड़ा/ बीकानेर। गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बाँसवाड़ा राज्य समन्वयक कार्यालय द्वारा पीटीईटी एवं बीए बी. एड/बीएससी बी एड. प्रवेश परीक्षा 20203 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी एप्लीकेशन आई डी और अन्य विकल्प से निकाल सकेंगे कार्ड। इसके साथ ही परीक्षा सम्बंधित सभी निर्देश एडमिट कार्ड पर अंकित कर दिए गए हैं।विश्वविद्यालय द्वारा इस वर्ष 21 मई रविवार को आयोजित की जा रही पीटीईटी परीक्षा के एडमिट कार्ड आज रविवार देर रात पोर्टल पर जारी कर दिए गए हैं। जिला समन्वयक महाविद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि जिस भी विद्यार्थी ने ऑनलाइन आवेदन किया हो और फॉर्म की प्रिंट निकली हो वे विश्वविद्यालय की साईट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। राज्य समन्वयक प्रो. मनोज पंड्या ने बताया कि विद्यार्थी जीजीटीयू की साईट https://www.ggtu.ac.inपर जाकर पीटीईटी विंडो https://ptetggtu.comमें जाकर अपनी एप्लीकेशन आई डी से एडमिट कार्ड निकाल सकेंगे | इसके अलावा भी विद्यार्थी अपने नाम, पिता के नाम और जन्म तिथि से भी एडमिट कार्ड निकाल सकेंगे। विद्यार्थियों को हिदायत दी गई है कि परीक्षा तिथि की प्रतीक्षा किए बिना जल्द से जल्द एडमिट कार्ड निकाल लेवें। अंतिम दिनों में परीक्षार्थियों की संख्या लाखों में होने, अंतिम समय में पोर्टल पर बढ़ते लोड के कारण एडमिट कार्ड डाउनलोड होने में तकनीकी समस्या आ सकती है।परीक्षा सम्बंधित सभी निर्देश एडमिट कार्ड पर अंकित कर दिए गए हैं।
Add Comment