NATIONAL NEWS

पीड़ित पक्ष को न्याय दिलवाना राजस्थान महिला आयोग का प्रथम उद्देश्य है, न्याय महत्वपूर्ण है व्यक्ति नहीं::राजस्थान महिला आयोग अध्यक्षा रिहाना रियाज चिश्ती

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

पीड़ित पक्ष को न्याय दिलवाना राजस्थान महिला आयोग का प्रथम उद्देश्य है, न्याय महत्वपूर्ण है व्यक्ति नहीं:: राजस्थान महिला आयोग अध्यक्षा रिहाना रियाज चिश्ती
बीकानेर राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्षा रेहाना रियाज चिश्ती ने आज अपने बीकानेर दौरे के दौरान महिलाओं की समस्याओं को सुना।इस दौरान विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि आयोग का कार्य महिलाओं को न्याय दिलवाना है। कांग्रेस नेता महेश जोशी के पुत्र के विषय में पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रसंज्ञान लेकर सवाई माधोपुर एसपी को पत्र लिख दिया गया था तथा नोटिस भेजने की कार्यवाही कर दी गई थी। परंतु अब मामला दिल्ली के पास होने के कारण आगे कोई कार्यवाही नही की गई।

केस महत्वपूर्ण है व्यक्ति नही,महेशजोशी के पुत्र के मामले पर बोलीं  #रिहानारियाजचिश्ती


उन्होंने कहा कि न्याय सबके लिए समान है चाहे वह महेश जोशी हो या अन्य कोई व्यक्ति।इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान के साथ पूर्वाग्रह युक्त व्यवहार किया जा रहा है जबकि राजस्थान सरकार नियमबद्ध कार्य करने के लिए प्रयासरत है।
अपने बीकानेर दौरे के विषय में बात करते हुए उन्होंने कहा कि बीकानेर में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ है, पुलिस तथा प्रशासन मिलकर कार्य कर रहे हैं ।जन सुनवाई के दौरान कई महिलाओं द्वारा एफ आई आर दर्ज नहीं करने की शिकायत पर उन्होंने कहा कि एकपक्षीय निर्णय नहीं दिए जा सकते।अपने विभिन्न जिलों तथा डिविजनल लेवल पर किए जा रहे दौरों के विषय में बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार की नीति है कि यदि प्यासा कुएं के पास नहीं पहुंच पा रहा है तो प्यासे के पास कुएं को पहुंचाया जाए ।इसी को ध्यान रखते हुए राजस्थान सरकार महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने के लिए संघर्षरत है।
इस दौरान महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती ने जनसुनवाई कर महिलाओं की समस्या को सुना तथा उनके निराकरण के प्रयास किए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!