बीकानेर। नर्सिंग संगठनों के आह्वान पर चल रही नर्सिंग कार्मिकों की हड़ताल को देखते हुए जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल एवं एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी के मार्गदर्शन में पीबीएम चिकित्सालय प्रशासन की ओर से नर्सिंग सेवाओं का प्रबंधन चाक चौबंद तरीके से किया जा रहा है, सारे ऑपरेशन अपने तय समय अनुसार जारी है, इसी के साथ हृदय रोग विभाग, आपातकालीन, कैंसर विभाग, एमसीएच, ट्रॉमा सेंटर सहित सभी जगह यूटीबी स्टाफ , निजी नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंट्स, रेजिडेंट डॉक्टर्स आदि स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बखूबी संभाल रहे है, मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है।
उल्लेखनीय है की निजी नर्सिंग कॉलेज से नर्सिंग स्टूडेंट्स की सेवाएं दिलवाने के लिए जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की मुख्य भूमिका रही।
Add Comment