बीकानेर। आज दिनांक 30.01.2024 को दोपहर क़रीब 3 बजे पी बी एम अस्पताल के बाहर अचेत अवस्था में मिला है। जिसे इलाज हेतु एच वार्ड में भर्ती करवाया है ।
यह युवक कल दिनांक 29.01.2024 को दोपहर क़रीब 3.30 बजे बीकानेर पी बी एम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर मेन गेट के पास अचेत अवस्था में मिला था। जिसे
असहाय सेवा संस्थान के सेवादार ने मेडिसिन casulty में इलाज चला था । स्वस्थ होने के कारण वार्ड में भर्ती नहीं किया गया था । स्वस्थ हो जाने पर रात्रि में यह युवक मेडिसिन casulty से चला गया ।
आज दोपहर को फिर ये अस्पताल के बाहर मिला है ।
आज भी असहाय सेवा संस्थान के सेवादारों ने उठाकर इसे इलाज हेतु भर्ती करवाया है ।
इलाज चल रहा है ।
युवक सिर्फ़ अपना कैलाश बता रहा है। और कुछ नहीं बता पा रहा है ।
इसके पास मिले पैन कार्ड और मतदाता आदि प्रपत्र अनुसार इसका नाम कैलाश बर्मन पुत्र शिरीश बर्मन उम्र 51 वर्ष का है । ये बंगाली युवक कहीं मजदूरी का काम करने वाला लग रहा है ।
इस युवक के परिजनों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
यह बंगाली युवक लग रहा है ।असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर ने पहचान में सहयोग की अपील की है।
Add Comment