पीबीएम के यूरोलॉजी विभाग को रोटरी आद्या तथा बैद परिवार की ओर से आर ओ वाटर प्लांट भेंट
बीकानेर। दिवंगत श्रीमती सुनीता बैद की स्मृति में रोटरी आद्या तथा बैद परिवार की ओर से पीबीएम के यूरोलॉजी विभाग में आर ओ वाटर प्लांट भेंट किया गया।
रोटरी क्लब आद्या अध्यक्ष निशिता सुराणा ने बताया कि इस आर ओ वाटर प्लांट का संचालन मानव सेवा समिति द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस वाटर प्लांट को लगाने का उद्देश्य यह है कि अस्वस्थ लोगों तक स्वच्छ तथा ठंडा जल पहुंचे। इस अवसर पर यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ मुकेश आर्य, रोटेरियन निशिता सुराणा, रोटेरियन भारती गहलोत, रोटेरियन उर्मिला बजाज, मानव सेवा समिति के अध्यक्ष , रोटेरियन परवीन गुप्ता,सैलेश पित्ती तथा बैद परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
Add Comment