बीकानेर।जोधपुर के एमबीएम कॉलेज के पास आउट इंजीनियर बीकानेर निवासी ओजस्वी बिस्सा ने कड़ी मेहनत के बाद में पुराने वाहनों से होने वाले वायु व ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए नवाचार करते हुए दो पहिया वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन में कंवर्ट किया । कंवर्ट करने के बाद 500 से 600 रू खर्च की बजाए अब 20 से 30 रुपए तक खर्च आएगा । शिवबा़ड़ी मंदिर परिसर में लालेश्वर महादेव मंदिर के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानंद जी महाराज द्वारा शिवबाड़ी परिसर में इसका सफलतापूर्वक ट्रायल लिया व सराहना की । इस अवसर पर उन्होने कहा कि जहां पुराने वाहनों से वायु प्रदूषण अधिक होता है तथा गाड़ी का रखरखाव महंगा होता है वहीं इलेक्ट्रिक में कंवर्ट होने के बाद बिना अतिरिक्त खर्च के वाहन का उपयोग बेहतर होगा । इससे ध्वनि प्रदूषण पर भी नियंत्रण होगा ।
कार्यक्रम के दौरान उन्होने कंवर्टेड वाहन को चलाकर भी देखा । उन्होने कहा कि इस नवाचार को देश की सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जाना चाहिए । ओजस्वी बिस्सा ने बताया कि विभिन्न प्रकार की बेट्रीज के साथ जरूरत के अनुसार दुपहिया वाहन को कंवर्ट किया जा सकता है । उन्होने 120 की तेज रफ्तार वाली मोटर का सफल परीक्षण भी किया है । इस अवसर पर हिमालय परिवार व एडवेंचर फाउन्डेशन की डा. सुषमा बिस्सा, बिहारी लाल शर्मा, रामकरण चौधरी, सुरेश गुप्ता, आर के शर्मा, सुरेन्द्र सिंह सहित अनेक युवा व साहसी उपस्थित थे ।
Add Comment