पुरी एक्सप्रेस का रुट बदला:सम्बलपुर-अनुगुल ट्रेक पर नॉन इंटरलॉकिंग वर्क के कारण वाया सरला सम्बलपुर सिटी होकर चलेगी
जोधपुर
पूर्व तटीय रेलवे द्वारा सम्बलपुर मण्डल के सम्बलपुर-अनुगुल ट्रेक के बीच स्थित सम्बलपुर एवं सम्बलपुर सिटी स्टेशनों पर नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण पुरी एक्सप्रेस का रुट बदलेगा।
1. गाडी संख्या 20471, बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस जो 20अगस्त को बीकानेर से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग वाया सरला-सम्बलपुर-सम्बलपुर सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया सरला-सम्बलपुर सिटी होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 20472, पुरी- बीकानेर एक्सप्रेस 23अगस्त को पुरी से रवाना होगी वह अपने निर्धारित मार्ग वाया सम्बलपुर सिटी-सम्बलपुर- सरला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया सम्बलपुर सिटी- सरला होकर संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 20814, जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस 19अगस्त को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग वाया सरला-सम्बलपुर-सम्बलपुर सिटी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया सरला-सम्बलपुर सिटी होकर संचालित होगी।
4. गाडी संख्या 20813, पुरी- जोधपुर एक्सप्रेस 23 अगस्त को पुरी से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग वाया सम्बलपुर सिटी-सम्बलपुर- सरला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया सम्बलपुर सिटी- सरला होकर संचालित होगी।
Add Comment