बीकानेर।मंगलवार रात्रि 9.15 बजे होटल लालजी प्वाइंटके पास पुलिस थाना कोटगेट की तरफ से हीरो होंडा बाइक पे सवार अज्ञात व्यक्ति जो कि असामाजिक घटना को अंजाम देकर आ रहे थे पीछे पीछे कोटगेट थाने के कांस्टेबल सुभाष उनको पकड़ने के लिए अपनी बाइक से पीछा कर रहे थे उस ही समय लालजी होटल प्वाइंट पर पदस्थापित वीरेंद्र हेड कांस्टेबल अपनी ड्यूटी समाप्त होने के कारण एक व्यापारिक सहयोगी मो.अहमद के सहयोग से वनवे मार्ग एवम अन्य बेरिकेट्स हटा रहे थे, तभी इनकी नजर उस घटना पड़ी इन्होंने सुभाष कांस्टेबल पुलिस थाना कोटगेट के सहयोग में शामिल होते हुए देखा के पुलिस थाना कोटगेट की चेतक 1 आ रही थी जिसमे से हेड कांस्टेबल ओंकार सिंह,कांस्टेबल नरेश कुमार. मे ये जीप ड्राइवर चेतक 1 का लालजी होटल के सामने पुलिस गुमटी तक आकर नीचे उतरे और वीरेंद्र गार्ड हेड कांस्टेबल से जानकारी चाही के वो दो अज्ञात व्यक्ति किधर फरार हुए तो उन्हें बताया गया कि दोनो व्यक्ति गुरुनानक मार्केट के अंदर भागे है उक्त सूचना देने के उपरांत वीरेंद्र गार्ड हेड कानी मो. अहमद व्यापारी ने अज्ञात व्यक्ति की बाइक जो वह बीच सड़क पर छोड़ कर फरार हुए थे एवम श्री सुभाष कानी की बाइक बीच सड़क पर में चाबी के खड़ी थी दोनो बाइको को साइड में खड़ी करके हैंडल लोक करके चाबी अपने पास रखी थी। 5 मिनिट बाद ही पुलिस थाना कोटगेट की चेतक 1 उन दो अज्ञात व्यक्ति यो में से के व्यक्ति को सुभाष कानी पुलिस थाना कोटगेट के सहयोग से पकड़ कर जीप में लिए एवम वापसी में श्री सुभाष कानी पुलिस थाना कोटगेट द्वारा वीरेंद्र गार्ड हेड कानी से दोनो बाइक की जानकारी चाही गईं तो वीरेंद्र गार्ड हेड कांस्टेबल यातायात शाखा (जो की विकलांग है)द्वारा सुभाष कानी की बाइक की चाबी अज्ञात व्यक्ति जो की बाइक को चेतक 1 स्टाफ को सुपुर्द की गई ये इसमें थाना कोटगेट वे यातायात दोनो का सहयोग रहा । आगे भी दोनो थाने इसे ही एक साथ मिलकर एक दूसरे के सहयोग से अपनी ड्यूटी करते रहे तो अपराधियों में इसका भय बना रहेगा और अपराध पर काबू किया जाएगा और ऐसे पुलिस कर्मियो की हौसला अफजाई और विशेष मौके पर इनको सम्मानित किया जाए। ऊक्त घटना अभय कमांड कैमरों में रिकॉर्डेड है।



Add Comment