NATIONAL NEWS

पुलिस ने युवक को इतना पीटा, बैठ भी नहीं सकता:शराब का ठेका बंद करवाना चाहता था, पुलिस पकड़कर ले गई

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

शराब ठेकेदार के साथ विवाद के चलते लूणकरनसर पुलिस ने दो युवकों की इतनी पिटाई कर दी कि शरीर का हर हिस्सा काला पड़ गया है। इनमे एक 16 नाबालिग युवक को भी जमकर पीटा गया। इतना पीटा गया कि युवक बैठ भी नहीं सकते। अब मामला बीकानेर रेंज के आईजी ओम प्रकाश पासवान के पास पहुंच गया है। पीड़ित ने मंगलवार को लूणकरनसर की थाना प्रभारी सुमन पडिहार पर गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की जा रही है।

युवक ने आरोप लगाया है कि रोझा गांव में शराब का ठेका बंद कराना चाहता था। जो करीब एक साल से चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की तो दुकानदार को समझाया। इस पर दो दिन तक दुकान आठ बजे बंद हुई, लेकिन बाद में फिर से देर तक खुलने लगी। फिर से 22 जुलाई को दुकान खोलने पर दुकानदार से बात करने गए थे। इसी दौरान पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन युवक वहां से चले गए। इस पर पुलिस ने पीछा करके रात 1 बजे पकड़ लिया। 23 जुलाई को दिनभर थाने में जबरदस्त पिटाई की गई। पीड़ित ने दावा किया जा रहा है कि पीटते हुए का वीडियो भी बनाया गया है। इसके बाद 24 जुलाई को घर पहुंचा। 25 जुलाई को आईजी से मिले।

पीड़ित अनिल (24) मंगलवार को बीकानेर रेंज के आईजी को दिए ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि थानाधिकारी को एक युवक के नाबालिग होने की जानकारी दी गई, इसके बाद भी जमकर पिटाई की गई। इस नाबालिग के शरीर पर जगह-जगह डंडे से पिटाई के निशान है। एक अन्य युवक अनिल जाट के भी गंभीर चोटे आई हैं। दोनों ने अपने शरीर पर लगी चोट का वीडियो भी बनाया है। युवक को इतना पीटा गया है बैठ भी नहीं सकता। अनिल के गुप्तांगों पर चोट मारी गई।

नेदार सुमन पडिहार के अलावा सिपाही नेताराम व राजू पर शराब ठेकेदार के दबाव में मारपीट करने का आरोप लगाया है।

नेदार सुमन पडिहार के अलावा सिपाही नेताराम व राजू पर शराब ठेकेदार के दबाव में मारपीट करने का आरोप लगाया है।

आईजी ने की पूछताछ

बताया जा रहा है कि इस बेरहमी से पिटाई को लेकर आईजी ओमप्रकाश ने संबंधित थानाधिकारी को तलब किया है। ज्ञापन में थानेदार सुमन पडिहार के अलावा सिपाही नेताराम व राजू पर शराब ठेकेदार के दबाव में मारपीट करने का आरोप लगाया है।

बीकानेर रेंड के आईजी ओम प्रकाश पासवान ने कहा- थाने में मारपीट के मामले में कल कुछ युवक मिले थे। इनके खिलाफ भी पहले शिकायत थी। कोई वीडियो बनाया गया था। किसी भी स्थिति में अगर इस तरह मारपीट हुई है तो जांच कराएंगे। बीकानेर एसपी को पत्र भेजा था, जिस पर एडिशनल एसपी को जांच के आदेश दिए गए हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!