बीकानेर /जोधपुर। पूर्व नगर निगम आयुक्त गोपालराम बिरड़ा के निलंबन मामले में आज सुनवाई हुई।
आज गोपाल राम की स्टे हेतु दायर याचिका पर जोधपुर हाई कोर्ट में हुई सुनवाई में उन्हे कोर्ट से कोई राहत नही मिली। राज्य वकील को कॉपी जारी करते हुए आगामी तारीख दी गई है। उल्लेखनीय है कि यूआईटी क्षेत्र में जाकर अतिक्रमण की कार्यवाही के नाम पर व्यापारी से मारपीट के बाद पूर्व आयुक्त के खिलाफ व्यापारियों के विरोध के बाद एफ आई आर दर्ज हुई थी। जिस पर कार्मिक विभाग ने विभागीय जांच प्रस्तावित कर उन्हे निलंबित किया था।
Add Comment