जयपुर। महिला उत्थान के लिए विगत एक दशक से कार्य कर रही करिश्मा हाड़ा ने आज राजस्थान के राज्यपाल माननीय श्री कलराज मिश्र जी से राजभवन में शिष्टाचार भेंट कर कुशलक्षेम जान कर, अपने कार्यों का प्रतिवेदन सोंपा।
भेंट के दौरान उन्होंने अपनी उपलब्धियाँ तथा वंचित महिलाओं के लिए किए गए कार्यों से आर्थिक स्वावलंबन होने की जानकारी दी।
करिश्मा हाड़ा ने बताया कि भेंट के दौरान उन्होंने राजस्थान की संस्कृति को संजोने तथा पर्यटन को और सरल सहज बनाए जाने के सन्दर्भ में सुझाव रखे। करिश्मा हाड़ा पूर्व मिस राजस्थान रह चुकी है वर्तमान में 20 से अधिक संस्थाओं की ब्रांड ऐम्बैसडर है।
Add Comment