प्रकाश राज 100 करोड़ के पोंजी घोटाले और धोखाधड़ी मामले में फंसे, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने भेजा समन
बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के नामी एक्टर प्रकाश राज मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसते नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल प्रणव ज्वेलर्स मनी लॉन्ड्रिंग केस में ई़डी ने एक्टर को तलब किया है। इनपर आरोप है कि हाई रिटर्न्स के वादे के साथ सोने के निवेश योजना की आड़ में जनता से 100 करोड़ रुपये जमा किए।

साउथ से लेकर बॉलीवुड की दुनिया में अपने नेगेटिव किरदार से बड़े पर्दे पर तहलका मचाने वाले एक्टर प्रकाश राज मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसते दिख रहे हैं। ईडी त्रिची बेस्ड ज्वेलरी चेन की पोंजी स्कीम से जुड़े घोटाले को लेकर उनसे पूछताछ करने जा रही है। इस बारे में ईडी अधिकारियों ने ही जानकारी दी है। जानिए आखिर मामला क्या है।
एक्टर प्रकाश राज की मुश्किलें बढ़ सकती है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने त्रिची के एक पार्टनरशिप फर्म, प्रणव ज्वेलर्स के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में एक्टर प्रकाश राज को समन जारी किया है।
एजेंसी ने 20 नवंबर को छापा मारा था
ईडी ने 100 करोड़ रुपये के पोंजी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और और धोखाधड़ी मामले में उन्हें समन भेजा है। ईडी आधिकारियों ने गुरुवार को ये जानकारी दी है। ये जांच तिरुचिरापल्ली स्थित एक पार्टनरशिप फर्म प्रणव ज्वेलर्स के खिलाफ एक मामले से संबंधित है। एजेंसी ने 20 नवंबर को छापा मारा था और 23.70 लाख रुपये की बेहिसाबी नकदी और कुछ सोने के आभूषण जब्त करने का दावा किया था।
प्रकाश राज इस कंपनी के ब्रैंड एंबेसडर रह चुके हैं
बताया जा रहा है कि राज (58) इस कंपनी के ब्रैंड एंबेसडर रह चुके हैं। उन्हें अगले सप्ताह चेन्नई में संघीय एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। हिंदी और दक्षिण भारतीय फिल्मों में अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाने वाले एक्टर प्रकाश राज बीजेपी के मुखर आलोचक रहे हैं।
हाई रिटर्न्स के वादे, जनता से धोखाघड़ी का आरोप
ईडी का मामला तमिलनाडु पुलिस आर्थिक अपराध शाखा की एक एफआईआऱ के बाद सामने आया है। पुलिस शिकायत के अनुसार, प्रणव ज्वेलर्स और अन्य ने हाई रिटर्न्स के वादे के साथ सोने के निवेश योजना की आड़ में जनता से 100 करोड़ रुपये जमा किए।
Add Comment