राधौगढ़, मध्यप्रदेश। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा परीक्षा को जेबा मंसूरी ने उत्तीर्ण करके पूरे मुस्लिम मंसूरी समाज का नाम रौशन किया है। हर्ष के इस अवसर पर राष्ट्रीय मंसूरी समाज राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य असलम शेर खान मंसूरी (अध्यक्ष वक्त अंजुमन इस्लाम राधौगढ़) के नेतृत्व में राष्ट्रीय मंसूरी समाज कि तरफ से जैबा मंसूरी के घर पहुंच कर उन्हें गुलपोशी कर हदीस के पुस्तक भेंट की साथ ही उनके माता पिता का भी भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर असलम शेर मंसूरी ने कहा कि जेबा मंसूरी इकलौती मुस्लिम महिला है जिन्होंने इस बार मध्य प्रदेश से यूपीएससी उत्तीर्ण किया और संपूर्ण भारत के मंसूरी समाज को गौरवान्वित किया है।
जेबा मंसूरी के पिता अनवर मंसूरी एक शिक्षाविद् है जिन्होंने अपने शिक्षक पिता होने का पूरा हक अदा किया है। संपूर्ण भारत के मुस्लिम मंसूरी समाज के लिए यह बड़े ही फक्र और गौरव की बात है। इस मौके पर अब्दुल सफी मंसूरी,रिटायर्ड ग्राम सेवक, असफाक मंसूरी सेठजी, विधायक प्रतिनिधि अब्दुल मजीद, अब्दुल शकूर पठान अल्ताफ पठान विधायक प्रतिनिधि मुन्ना मेवाती, अमीर मेवाती, बफाती, अबरार, मकसूद, रऊफ पठान, शाहबुद्दीन मंसूरी मास्टर, अकरम मंसूरी, साकिर पठान असलम कुरेशी एडवोकेट ,शाबुद्दीन शाह अंजुमन नायब सदर आदि सभी राष्ट्रीय मंसूरी समाज व सर्व मुस्लिम समाज के कई प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
Add Comment