प्रदीप चारण ,अतिरिक्त जिला नोडल अधिकारी आरबीएसके एवं जिला आयुष समन्वय
दिल्ली / जयपुर : डॉ प्रदीप चारण वर्तमान में जिला आयुष समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला नोडल अधिकारी आरबीएसके के पद पर स्वास्थ्य विभाग बाड़मेर में कार्यरत है I
डॉ प्रदीप चारण वर्ष 2019-20 में कोरोना काल में बाड़मेर के जिला मुख्यालय पर कार्यरत होते हुए कोविड-19 में सराहनीय सेवाएं दी, वर्ष 2020 21 में डॉक्टर प्रदीप चारण का पद स्थापन राज्य मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग में किया गया जहां पर उन्होंने कोविड की दूसरी लहर में राज्य ऑक्सीजन कंट्रोल रूम , जयपुर में अपनी सेवाएं दी I
स्वास्थ्य विभाग जयपुर मुख्यालय में आरबीएसके अनुभाग में राज्य स्तरीय टीम का हिस्सा रहे, एवं वर्ष 2021-22 को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर द्वारा राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया I वर्ष 2022 23 में डॉ चारण ने पुनः बाड़मेर कार्य ग्रहण किया I बाड़मेर में कार्य ग्रहण करने के पश्चात वर्ष 2022 -23 में पहली बार किसी वर्ष में 100 से अधिक जन्मजात विकृति के बच्चों निशुल्क सर्जरी करवाने में सहयोग प्रदान किया जिसमें ह्रदय में छेद ,कटे हुए होंठ तालू आदि गंभीर बीमारियों से ग्रस्त जन्म से 18 वर्ष तक के बच्चे शामिल हैं I

डॉ चारण बाड़मेर जिले में श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय लोकबंधु के नवाचार मिशन सुरक्षा चक्र -2 मैं सराहनीय कार्य किया जिसमें जिले में लगभग 7.30 लाख विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र के समस्त पंजीकृत बच्चों स्क्रीनिंग की गई , चिन्हित लगभग 20000 रेफर बच्चों में से 17000 बच्चों का उपचार करवाया जा चुका है एवं शेष का चरणबद्ध तरीके से उपचार करवाया जा रहा है, जन्मजात विकृति के बच्चों की शल्य चिकित्सा के अतिरिक्त दिव्यांगजन के सर्टिफिकेट बनवाना ,उपकरण उपलब्ध करवाना आदि का कार्य में भी डॉ प्रदीप ने सराहनीय कार्य किया जिसके लिए गत माह जिला प्रशासन बाड़मेर द्वारा जिला कलेक्टर महोदय ने उनको एवं उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया



Add Comment