बीकानेर, कार्निवल के साथ आज से तीन दिवसीय बीकानेर अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव की शुरूआत हुई । कार्निवल में देश-प्रदेश की बहुरंगी संस्कृति की झलक देखने को मिली । इस कार्निवाल को संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस अमित बुढ़ानिया तथा राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ आर्तबंधु साहू ने झंडी दिखाकर रवाना किया । तीन दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में ऊंटों की रोचक और रोमांचकारी प्रतियोगिताओं के साथ-साथ देसी विदेशी पर्यटकों की प्रतिस्पर्धा भी इस उत्सव की शान होगी । ऊंटों की ऊंट नृत्य, ऊंट फर कटिंग, ऊंट सज्जा एवं ऊंट दौड़ आदि प्रतियोगिताएं इस उत्सव की जान तो होगी ही वही पंजाब का भांगड़ा-गिद्दा, जम्मू का रउफ, गुजरात का राठवा, हरियाणा का घूमर एवं फाग, पं. बंगाल का छउ तथा महाराष्ट्र की सौंगी मुखौटा कला को प्रस्तुत करने वाली झांकियां भी इस आयोजन का हिस्सा होगी । इस मौके पर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन कहा कि इस बार ऊंट उत्सव में नई रंगत और नया उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बार जिला प्रशासन तथा बीएसएफ ने मिलकर ऊंट उत्सव में नवीन नवाचार करने की कोशिश की है ताकि ये उत्सव पर्यटन मानचित्र पर नवीन हस्ताक्षर के रूप में उभर सके। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि कोविड के पश्चात पर्यटकों को अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव से जोड़ने के लिए तथा रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के लिए नए फ्लेवर में अंतर्राष्ट्रीय ऊंट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।कार्निवाल में उपस्थित डीआईजी बीएसएफ बीकानेर पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में बीएसएफ के 30 ऊंट भाग ले रहे हैं तथा इसका प्रतिनिधित्व महिला एसआई संजू कर रही हैं। इसके माध्यम से आमजन को यह जानने को मिलेगा की ऊंट किस प्रकार सीमा पर जवानों की तरह पेट्रोलिंग का कार्य करते हैं साथ ही ऊंट की उपयोगिता तथा उनको बचाने की महत्ता को समझ सकेंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस अमित बुढ़ानिया ने पुलिस की व्यवस्थाओं को बताते हुए कहा कि पुलिस द्वारा ऊंट उत्सव के दौरान चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। इस बार इसमें एनसीसी के कैडेट्स रोवर्स इत्यादि को भी जोड़ा गया है ताकि आमजन को सुरक्षा का एहसास हो सके।ऊंट उत्सव के दौरान नवाचार के रूप में पहली बार ‘बीकानेर बाई नाइट’ का आयोजन होगा। इसकी शुरूआत आज शाम से दम्माणी चौक से होगी। जहां वीर रस प्रधान अमर सिंह राठौड़ की रम्मत का मंचन होगा। हर्षों के चौक में बीकानेर का परम्परागत डोलची खेल बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। मोहता चौक में देशी-विदेशी पर्यटक यहां की रबड़ी का लुत्फ उठा सकेंगे।













Add Comment