प्रशासन के कुप्रबंधन के चलते खारा औद्योगिक क्षेत्र में पानी का संकट: श्रमिक और व्यापारी वर्ग बेहाल
बीकानेर। रीको प्रशासन के कुप्रबंधन के चलते उद्योगी क्षेत्र में पानी आपूर्ति का बड़ा संकट उत्पन्न हो गया है।
उल्लेखनीय है कि खारा ग्रोथ सेंटर बीकानेर रीको का एक बहुत बड़ा औद्योगिक क्षेत्र है। जहां औद्योगिक क्षेत्र में वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक के कुप्रबंधन के कारण पानी आपूर्ति का बडा संकट उत्पन्न हो गया हो पिछले लगभग 13 से 15 दिनों से आज इतने बड़े त्यौहार के समय तक भी वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक से पानी की समस्या का समाधान नही हो पाया है जिसके चलते खारा औद्यौगिक क्षेत्र मे श्रमिकों व व्यापारियों को बहुत दिक्कत हो रही हो। इस समय जबकि त्योहार के समय में व्यापार अच्छे स्तर पर चलना चाहिए पानी की किल्लत के चलते श्रमिक इन क्षेत्र से पलायन कर रही है जिससे व्यापारियों को बहुत दिक्कतो का सामना करना पड रहा है।
वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक की अदूरदर्शिता के चलते बाहर से डिग्गी के पानी भरने का समय सीमित कर दिया गया है जिससे दोनो डिग्गीयां खाली पड़ी हैं।
एक ओर जहाँ राज्य सरकार उद्योगो को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्टमेंट मीट के तहत राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय स्तर के एमओयू पर हस्ताक्षर कर रही है जिसमे बड़े उद्योगपति व कम्पनियों ने निवेश करेन के दावे किये हैं। वही रीको अधिकारी पानी जैसी प्राथमिक आवश्यकता की पूर्ति नही कर रहे हैं। इस समस्या के विषय में खारा ग्रोथ सेंटर उद्योग द्वारा मेल से भी अवगत करवाया गया है। रीको के महाप्रबंधक विजय गुप्ता को दूरभाष द्वारा अवगत करवाने के बवजूद इस समस्या के प्रति उदासीन बने हुए हैं। संघ ने जयपुर में बैठे सेंटर के क्षेत्रीय प्रबंधक से भी इस विषय में वार्ता की है परंतु कोई सकारात्मक उत्तर नहीं मिला है। इस मामले में रीको मैनेजर विनोद कुमार की भूमिका भी संदिग्ध रही है जो श्रमिकों एवं व्यापारियों की इतनी परेशानियों के बावजूद भी समस्याओं के प्रति मूकदर्शक बने हुए हैं। खारा ग्रोथ सेंटर उद्योग संघ के अध्यक्ष परविंदर सिंह राठौड़ ने कहा कि यदि शीघ्र ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया और श्रमिकों और व्यापारियों की इस प्रकार से लगातार अनदेखी की गई तो संघ वृहद स्तर पर आंदोलन करके रीको प्रशासन को कड़ा जवाब देने को विवश होगा।
Add Comment