अब पीबीएम में भी बैठेंगे डॉक्टर सोनी, प्राचार्य कक्ष का हुआ उद्घाटन
बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी ने रविवार को पीबीएम अस्पताल के आईसीयू, बच्चा अस्पताल, सहित वेंटीलेटर, फायर कंट्रोल सिस्टम, अग्निशमन यंत्रों , बॉडी वार्मर मशीन, इनफुजन पंप आदि चिकित्सा व्यवस्थाओं को लेकर औचक निरीक्षण किया, डॉक्टर सोनी ने बताया की निरीक्षण के दौरान समस्त व्यवस्थाएं सही पाई गई, निरीक्षण के पश्चात प्राचार्य सोनी ने समस्त यूनिट हेड की बैठक ली सभी को अपने यूनिट में चिकित्सा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए, सोनी ने जानकारी देते हुए कहा की रेस्पिरेशन विभाग में वो स्वयं एक्स रे तथा रेस्पीरेट्री सिस्टम पर रेजिडेंट डॉक्टर्स की क्लास लेंगे जिसमे रेस्पिरेशन से जुड़ी बारीकियों को बताएंगे तथा विभाग में और अधिक चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए रेजिडेंट डॉक्टर्स को समय समय पर वो स्वयं ट्रेनिंग देंगे ।
वार्डों के निरीक्षण के दौरान प्राचार्य सोनी ने यूनिट हेड्स को वार्डों में प्रत्येक मरीज को एक बेड की सुविधा मिले, किसी बेड पर दो मरीज एक साथ नहीं हो, जिस वार्ड में बेड फुल हो वहां के मरीजों को अन्य वार्ड में उपलब्ध रिक्त बेड में रोटेशन के आधार पर भर्ती करने के निर्देश दिए
निरीक्षण के दौरान , डॉक्टर प्रमोद ठकराल, डॉक्टर जितेंद्र आचार्य, डॉक्टर संजीव बुरी आदि साथ रहे।
बच्चा अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डॉ आर के सोनी डॉक्टर रेनू अग्रवाल डॉक्टर मुकेश बेनीवाल डॉक्टर गजानंद तंवर साथ रहे।
पीबीएम अस्पताल में हुआ प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक कक्ष का उद्घाटन
बीते शनिवार को पीबीएम अस्पताल परिसर में अधीक्षक कार्यालय के पास प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी के कक्ष का उद्घाटन हुआ। डॉक्टर सोनी ने बताया की सुबह के समय वें पीबीएम परिसर स्थित अपनी कार्यालय में बैठकर चिकित्सा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करेंगे। कक्ष के उद्घाटन के दौरान अधीक्षक डॉक्टर पीके सैनी, डॉक्टर सोनाली धवन, डॉक्टर मानक गुजरानी, डॉक्टर संजीव बुरी सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहें।
Add Comment