प्रोफेसर दिलीप सिंह तथा डॉ अदिति खंडेलवाल की पुस्तक “चेंजिंग इंडियन रिटेल सेक्टर” का लोकार्पण
जयपुर। प्रोफेसर दिलीप सिंह तथा डॉ अदिति खंडेलवाल की पुस्तक “चेंजिंग इंडियन रिटेल सेक्टर” का लोकार्पण किया गया।
ये पुस्तक कॉमर्स कॉलेज जयपुर के प्राचार्य प्रोफेसर दिलीप सिंह तथा सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अदिति खंडेलवाल द्वारा Rubicon पब्लिशर लंदन से पब्लिश हुई है। किताब में 24 अध्याय हैं जिन्हे 10 राज्यों के अकादमिक विद्व जनों ने लिखा हैं जिनमें भारत के बदलते रिटेल सेक्टर के विषय में बताया गया है।
Add Comment