NATIONAL NEWS

फरियाद लेकर थाने पहुंची महिला को हेड-कॉन्स्टेबल ने जड़ा थप्पड़:पार्षद और उसके भांजे ने पीटा था; बोली- पुलिसवाले ने बाल पकड़ खींचे

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

फरियाद लेकर थाने पहुंची महिला को हेड-कॉन्स्टेबल ने जड़ा थप्पड़:पार्षद और उसके भांजे ने पीटा था; बोली- पुलिसवाले ने बाल पकड़ खींचे

भिवाड़ी

घर के बाहर गली में झगड़े की आवाज सुनी तो महिला ने बाहर जाकर देखा। इस दौरान झगड़ा कर रहा पड़ोसी पार्षद का भांजा भड़क गया। उसने महिला के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित महिला शिकायत करने थाने गई को पुलिसवाले ने भी महिला को थप्पड़ जड़ दिया। महिला अब न्याय की गुहार लगा रही है। मामला भिवाड़ी के फूलबाग थाना इलाके के गांव रामपुरा का है।

पीड़ित महिला की बड़ी बहन पालो देवी ने बताया- शुक्रवार रात 8 बजे उसके पड़ोस में रहने वाले पार्षद नेकचंद का भांजा संजय मोहल्ले के कुछ लड़कों से झगड़ रहा था। आवाज सुनकर छोटी बहन रज्जो (32) पत्नी सतनाम सिंह घर से बाहर निकली।

थाने में परिजनों के साथ बैठी रज्जो देवी (सबसे बायें) और पालो देवी (रज्जो के पास)

थाने में परिजनों के साथ बैठी रज्जो देवी (सबसे बायें) और पालो देवी (रज्जो के पास)

पार्षद और उसके भांजे ने की मारपीट

रज्जो ने संजय से झगड़ा करने की वजह पूछी तो पार्षद नेकचंद और उसका भांजा संजय बिगड़ गए। दोनों ने मिलकर रज्जो के साथ मारपीट कर दी। रज्जो के परिजन घर से बाहर आए और बीच-बचाव किया।

शनिवार सुबह 11 बजे रज्जो के साथ हुई मारपीट की शिकायत करने उसके साथ पालो देवी फूलबाग थाने पहुंचीं। जहां उसने रात के मामले को लेकर लिखित शिकायत की तो थाने का हेड कॉन्स्टेबल शिव कुमार उस पर आग बबूला हो गया।

आरोपी कॉन्स्टेबल ने अंदर से पट्टा मंगवाने की बात कहकर रज्जो को डराया। रज्जो और पालो दोनों बहनें बाहर आने लगीं तो हेड कॉन्स्टेबल ने रज्जो के बाल पकड़ लिए और उसको दो थप्पड़ मार दिए। इस दौरान आसपास खड़े लोगों ने विरोध किया तो हेड कॉन्स्टेबल ने उन्हें भी थाने में बंद करने की बात कहकर धमकाया।

महिला को पकड़े थप्पड़ मारता हेड कॉन्स्टेबल शिव कुमार।

महिला को पकड़े थप्पड़ मारता हेड कॉन्स्टेबल शिव कुमार।

परिजनों ने छुपकर बनाया घटना का वीडियो

इस दौरान थाने के बाहर खड़े महिला के परिजन ने छिपकर घटना का वीडियो बना लिया। महिला के साथ थाने में हुए बर्ताव को लेकर समाज के लोगों में रोष है। दोपहर को फूलबाग थाने के बाहर जुटकर परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया।

इस मामले में फूलबाग थाना इंचार्ज वीरेंद्र पाल सिंह ने घटना को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। आरोपी हेड कॉन्स्टेबल शिव कुमार घटना के बाद से फोन नहीं उठा रहा है। रज्जो का पति सतनाम और पालो का पति मलकीत सिंह मजदूरी करते हैं।

महिला का आरोप है कि पार्षद नेकचंद के दबाव में उनकी एफआईआर भी दर्ज नहीं की जा रही है। साथ ही उन्हें धमकाया जा रहा है। दोपहर में पीड़ित महिला ने हेड कॉन्स्टेबल की शिकायत एएसपी दिलीप सैनी से की। एएसपी ने पूरे मामले की जांच कर हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। एएसपी ने कहा- घटनाक्रम की वीडियो देखा है। हेड कॉन्स्टेबल की भूमिका की जांच करेंगे। जांच में दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई करेंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!