बाड़मेर।फिफ्टी विलेजर्स टीम बाड़मेर के सहयोग से डॉ भरत सारण एवं उनकी टीम द्वारा, कलाम आश्रम बाड़मेर में समर एजुकेशन और मोटिवेशनल कैंप प्रारंभ हुआ।
जिसमे पूर्व मंत्री मदन कौर, प्रोफ़ेसर मनोज चौधरी, वाइस चांसलर गति शक्ति विश्व विद्यालय वड़ोदरा गुजरात, श्री भेराराम जी पोटलिया, अतिरिक्त आयकर आयुक्त उदयपुर, एडवोकेट इंदु तोमर काउंसलर, लाइफ कोच तथा मोटिवेशनल स्पीकर, जैसे दिग्गजों की दिव्य उपस्थिति में इस समर कैंप के प्रथम दिन ही बच्चों के स्वर्णिम भविष्य की परिकल्पना में वहाँ उपस्थित अभिभावकों और शिक्षकों को भी सभी अतिथियों के द्वारा सम्बोधित किया गया।
मोटिवेशनल स्पीकर इन्दु तोमर जो कि समाज में इमोशनल हेल्थ को लेकर योगदान दे रही है उन्होंने बताया कि किस प्रकार शिक्षा के साथ साथ भावनात्मक विकास पर ध्यान दिया जाना बेहद जरुरी है। प्रतिदिन बच्चों का अपने माता पिता के साथ प्रेम-स्पर्श उन बच्चों में ऑक्सीटोसिन हार्मोन का स्तर बढ़ा देता है, मां के आलिंगन के बाद बच्चे को खुशी का जो अनुभव होता है या पिता के एक प्यार भरे स्पर्श और आलिंगन से जो सुख प्राप्त होता है वही उन बच्चों को जीवन में स्थिरता और संतोष देता है। और मानसिक तनाव को कम करता है। इसके साथ ही सभी बच्चों को अपने लक्ष्य को पाने के कुछ नये सिद्धांत बताये और सदैव मुस्कुराने का मूलमंत्र दिया। बाड़मेर की धरती पर जहां गर्मी से तपती दोपहर है और गर्म हवाओं के थपेड़े हैं वहीं बच्चे पूरी तरह से जोश और दृढ़निश्चयता के साथ अपने सपनों को पूरा करने के तत्पर हैं और सभी लोग इस कैंप द्वारा उनको प्रोत्साहित करने का कार्य करेंगे।
Add Comment