DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

फिर पकड़ा गया पाक नागरिक:सरहद पार कर भारतीय सीमा में घुसा; सिगरेट, माचिस और पाक करंसी जब्त

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

गुरदासपुर में पकड़ा गया पाक नागरिक:सरहद पार कर भारतीय सीमा में घुसा; सिगरेट, माचिस और पाक करंसी जब्त
भारत-पाक सीमा पर गश्त के दौरान बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों ने एक पाकिस्तानी नागरिक को घुसपैठ करते हुए पकड़ा। पकड़े गए घुसपैठिए से BSF के जवानों ने 100 पाकिस्तानी रुपए और सिगरेट व माचिस की दो-दो डिब्बियां भी बरामद की हैं। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और जल्द उसे अगली कार्रवाई के लिए पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।
BSF अधिकारियों की तरफ से सांझा की गई जानकारी के अनुसार वीरवार दोपहर BSF के जवान BOP निक्का में गश्त पर थे। इसी दौरान उन्हें पाकिस्तान से कुछ हलचल दिखाई दी। एक पाकिस्तानी भारतीय सीमा में घुस आया था। BSF जवानों ने ललकारा, लेकिन वह वापस ना गया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए घुसपैठिए ने अपनी पहचान आमिर रजा निवासी सियालकोट बताई है।

घुसपैठिए से पूछताछ जारी
BSF के जवान घुसपैठिए से लगातार पूछताछ कर रहे हैं। घुसपैठिया किस मकसद से भारतीय सीमा में घुसा, उसका मकसद क्या था, पाकिस्तान में उसकी क्या पहचान रही, आदि के बारे में पूछा जा रहा है। जल्द ही उसे पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा। जिसके बाद उस पर भारतीय सीमा के उल्लंघन का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
अमृतसर से भी पकड़ा था नागरिक
BSF के जवानों ने एक पाक नागरिक को अमृतसर बॉर्डर से भी गिरफ्तार किया था। यह व्यक्ति BOP राजाताल से पकड़ा गया और उसने अपनी पहचान पाकिस्तान के कराची में रहने वाले कराची निवासी समसुदीन के रूप में दी। एक ही दिन में पंजाब बॉर्डर पर दो बार घुसपैठ की कोशिश हुई।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!