फिर से बीकानेर में शामिल हो सकता है खाजूवाला-छत्तरगढ़:केबिनेट मंत्री गोविन्दराम ने दिया आश्वासन; बाजार आज भी बंद
बीकानेर
बीकानेर से अलग करके खाजूवाला और छत्तरगढ़ को अनूपगढ़ में मिलाने के निर्णय पर सरकार जल्द ही यूटर्न ले सकती है। कैबिनेट मंत्री और क्षेत्र के विधायक गोविन्दराम मेघवाल ने क्षेत्र के लोगों को आश्वासन देते हुए फिर से बाजार खोलने की अपील की है। हालांकि लगातार 10वें दिन भी खाजूवाला का बाजार बंद है।
कैबिनेट मंत्री ने अपने बयान में कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनकी बात हो चुकी है और क्षेत्र के लोगों की भावनाओं के अनुरूप ही मुख्यमंत्री काम करेंगे। मेघवाल ने स्वयं रामलुभाया कमेटी को भी इस बारे में पत्र दिया है। अब खाजूवाला और छत्तरगढ़ दोनों को बीकानेर में फिर से शामिल करने का निर्णय जयपुर से हो सकता है।
कुछ नए जिलों की घोषणा के दौरान ही पहले से बने जिलों में आंशिक संशोधन भी हो सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले कुछ दिनों में इस बारे में घोषणा होगी। अब तक प्रशासन या फिर सरकार की तरफ से ऐसी कोई अधिकृत घोषणा नहीं की गई है। मंगलवार देर रात एक शिष्टमंडल मेघवाल से मुलाकात की थी। इसमें खाजूवाला के व्यापारीयों व विभिन्न समाजों के वरिष्ठ लोग शामिल हुए।
आज होगी सीएम से बात
इसी मुद्दे पर मेघवाल आज दोपहर बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बातचीत करेंगे। इस मुलाकात के बाद अंतिम निर्णय हो सकता है। फिलहाल मुख्यमंत्री से मुलाकात में मेघवाल क्षेत्र के लोगों का पक्ष रखेंगे। इसमें न सिर्फ खाजूवाला बल्कि छत्तरगढ़ को भी बीकानेर में ही रखने के कारण गिनाए जाएंगे।
लगातार बंद है बाजार
उधर, खाजूवाला में बाजार लगातार बंद है। दवाओं की दुकानों को भी नहीं खोलने दिया जा रहा है। सरकारी दवाओं से ही लोगों को काम चलाना पड़ रहा है। कृषि की दुकानें बंद होने से कृषकों को भी परेशानी हो रही है।
Add Comment