*बंगला नगर वार्ड नंबर 21 के वाशिंदे हुए परेशान घरों के आगे खुदी खाई बनी जी का जंजाल*
बीकानेर। बंगला नगर वार्ड नं 21 के वाशिंदों को घर के आगे खुदी गहरी खाई के चलते परेशान होना पड़ रहा है।
क्षेत्र के बाशिंदों का कहना है कि उनके घर के आगे पिछले 3 दिनों से एक गहरी खाई खोदी हुई है जिसके चलते घरों से बाहर नहीं जा पा रहे हैं पिछले तीन दिन से इस खाई के चलते आम नागरिकों को परेशानी उठानी पड़ रही है उनका कहना है कि क्षेत्र में 8 इंच के पाइप की मंजूरी मिली हुई है इसके बावजूद प्रशासन कभी 4 इंची की तो कभी 6 इंची की पाइप लाकर लगाने का प्रयास कर रहा है जिससे इस क्षेत्र के नागरिकों में गहरा रोष व्याप्त हो गया है बावजूद इसके अब तक प्रशासन द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया तथा इस देरी के चलते हैं आमजन सहित पशुओं के लिए भी खतरा बढ़ गया है।
क्षेत्र के वाशिंदों ने जिला प्रशासन तथा जिला कलेक्टर से जल्द से जल्द पाइप डलवाकर इस खाई को भरने की मांग की है।
Add Comment