बीकानेर। बीकाणा ब्लड सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक रवि व्यास पारीक ने कलेक्ट्रेट परिसर बीकानेर में दो दिन से धरने पर बैठे गौ सेवक जगदीश प्रजापत उर्फ जेडी भाई और जीव रक्षक दल बीकानेर को धरना स्थल पहुँच कर अपना समर्थन दिया। बज्जू के आरडी 860 में नंदी के साथ मुँह में बारूद फटने की हुई विभत्स घटना को देखते हुए आज आमजन को एकजुट होकर ऐसे समाजकंटकों पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन से गुहार लगानी चाहिए।
धरनास्थल पर समिति के राष्ट्रीय सचिव विक्रम इछपुल्याणी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इन्द्र कुमार चाण्डक, फीमेल ब्लड ग्रुप की रक्तमित्रा और समाजसेवी श्रीमती आशा पारीक और रक्तमित्र रविशंकर ओझा, भानुप्रकाश बोहरा, घनश्याम ओझा, हर्षित चाण्डक, दीपक सारस्वत, विक्रम सिंह भाटी, मुकुल डागा, प्रदीप सिंह रूपावत, मुकुन्द ओझा सारस्वत, गोपाल किराड़ू, गजेन्द्र सिंह दहिया, मुखराम जाखड़, चंचल शर्मा, सुमित शर्मा, तरूण सिंह शेखावत, अनिरुद्ध चाण्डक, महेश सोनी, देवेन्द्र आर्य, और समस्त रक्तवीर सदस्य उपस्थित रहें।
Add Comment