बठिंडा में ट्रक के पीछे घुसा कैंटर:बीकानेर के ड्राइवर की मौत; टायरों में फंसने से कई फीट तक बिखरे लाश के टुकड़े
बठिंडा में ट्रक से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हुआ कैंटर।
पंजाब के बठिंडा में राजस्थान के युवक की हृदय विदारक मौत हो गई। ट्रक के पीछे से टकराने के बाद कैंटर ड्राइवर का शव डाले पर चिपक गया। यह देख ट्रक ड्राइवर घबरा गया। उसने घबराहट में जैसे ही ट्रक भगाया तो लाश टायरों के बीच में फंस गई। जिससे कई फीट तक लाश के टुकड़े बिखर गए।
मामला बठिंडा के गोनियाना रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर का है। जहां रविवार रात करीब 12:20 बजे आगे चल रहे बजरी से भरे ट्रक में अनियंत्रित होकर कैंटर टकराया गया। हादसे के दौरान कैंटर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक के पीछे कैंटर चालक का शव चिपक गया। जैसे ही ट्रक चालक ने ट्रक को आगे किया तो कैंटर चालक की लाश ट्रक के टायरों में फंस गई।
समाज सेवी संस्था के वालंटियर एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे
घबराहट में चालक ने ट्रक ट्रांसपोर्ट नगर की ओर भगा लिया, जिससे कई फीट तक लाश के टुकड़े बिखर गए। उसके बाद चालक ट्रक को मालवा कॉलेज की बैक साइड सुनसान जगह पर खड़ा करके फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी के वालंटियर गौतम शर्मा, हर्षित चावला, नीरज सिंगला एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंचे।
मृतक के परिजनों को दी जानकारी
वहीं, सूचना पर थर्मल थाना एसएचओ हरजोत सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान मृतक की पहचान तेजा सिंह (35 वर्ष) निवासी बीकानेर, राजस्थान के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया। साथ ही मृतक के परिजनों से संपर्क कर घटना की जानकारी दी।
Add Comment