NATIONAL NEWS

बदल गया बीकानेर का नक्शा:खाजूवाला और छत्तरगढ़ को अनूपगढ़ जिले में शामिल, चूरू सीकर संभाग में, विरोध का दौर शुरू

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बदल गया बीकानेर का नक्शा:खाजूवाला और छत्तरगढ़ को अनूपगढ़ जिले में शामिल, चूरू सीकर संभाग में, विरोध का दौर शुरू

राज्य सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी नोटिफिकेशन के बाद न सिर्फ बीकानेर जिला छोटा हो गया है, बल्कि संभाग भी बदल गया है। बीकानेर जिले से खाजूवाला और छत्तरगढ़ को बाहर निकालकर अनूपगढ़ जिले में शामिल कर दिया गया है, जबकि चूरू जिले को सीकर संभाग से जोड़ा गया है। हालांकि नया जिला अनूपगढ़ बीकानेर संभाग का हिस्सा रहेगा। उधर, खाजूवाला में इस निर्णय का विरोध शुरू हो गया है, कस्बे के मुख्य बाजार में विरोध करने के लिए लोग एकत्र हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए जिलों और उनके साथ जोड़ी गई तहसीलों की घोषणा के साथ ही बीकानेर में विरोध भी शुरू हो गया है। दरअसल, बीकानेर से खाजूवाला और छत्तरगढ़ को पूरी तरह से हटाकर अनूपगढ़ में शामिल कर दिया गया है। खाजूवाला के लोगों की उम्मीद के विपरीत ये निर्णय हुआ है, जिसका विरोध भी शुरू हो गया है। स्थानीय लोग बीकानेर के साथ जुड़े रहना चाहते हैं क्योंकि बीकानेर संभाग मुख्यालय है। खाजूवाला से ज्यादा नजदीक छत्तरगढ़ है लेकिन इसे भी अनूपगढ़ जिले का हिस्सा बना दिया गया है। ऐसे में बीकानेर पहले से छोटा हो गया। अनूपगढ़ में खाजूवाला और छत्तरगढ़ के अलावा अनूपगढ़, रायसिंहनगर, विजयनगर, घड़साना और रावला है।

इतनी है दूरी

बीकानेर से खाजूवाला की दूरी करीब एक सौ दस किलोमीटर है, जबकि खाजूवाला कस्बे से अनूपगढ़ की दूरी 131 किलोमीटर है। वहीं बीकानेर से छत्तरगढ़ की दूरी 90 किलोमीटर है जबकि छत्तरगढ़ से अनूपगढ़ की दूरी करीब सत्तर किलोमीटर है। हालांकि बीकानेर से सटा लाखूसर गांव अब अनूपगढ़ जिले में शामिल होता है तो उसकी जिला मुख्यालय से दूरी सौ किलोमीटर से भी ज्यादा बढ़ गई है। वहीं पहले महज 45 किलोमीटर दूर था।

संभाग में भी फेरबदल

बीकानेर संभाग में पहले बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के साथ चूरू आता था लेकिन अब चूरू को सीकर संभाग का हिस्सा बना दिया गया है। वहीं नए जिले अनूपगढ़ को बीकानेर से जोड़ दिया है। ऐसे में जिले तो चार हो गए लेकिन भूभाग की दृष्टि से बीकानेर संभाग पहले से छोटा हो गया।

खाजूवाला में विरोध

उधर, नए जिले में शामिल करने से खाजूवाला में विरोध शुरू हो गया है। खाजूवाला में बड़ी संख्या में लोग विरोध कर रहे हैं। मुख्य बाजार में एकत्र लोगों ने इसका जबर्दस्त विरोध करने का निर्णय किया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!