बस में कंडक्टर ने महिला यात्री से रेप किया:भाई बताकर विश्वास में लिया; बंधक बनाकर रात 3 बजे तक की दरिंदगी
पुलिस ने बयाना सीएचसी में पीड़िता का मेडिकल करवाया।
जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा से भरतपुर जाने के लिए एक लोक परिवहन बस में सवार हुई महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। बस के बयाना पहुंचने के बाद सोमवार की रात 11 बजे कंडक्टर ने तीन बार महिला के साथ दरिंदगी की।
बयाना एएसपी ओमप्रकाश किलानिया ने बताया- महिला को भरतपुर जाना था, बस बयाना में रुक गई तो आरोपी कंडक्टर ने उसे भरतपुर पहुंचाने का झांसा दिया और दोबारा खाली बस में बैठा दिया। इसके बाद डरा धमकाकर रात में बस में ही रेप किया। मंगलवार सुबह महिला ने बयाना पुलिस को आपबीती सुनाई।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी वैर थाना इलाके के गांव गोविंदपुरा निवासी कंडक्टर जितेंद्र (32) पुत्र चरणसिंह गुर्जर को गिरफ्तार कर बस को जब्त कर लिया। महिला डीग जिले की रहने वाली है।
पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। साथ ही आरोपी कंडक्टर को गिरफ्तार किया है।
काम की तलाश में जयपुर गई थी महिला
बयाना एएसपी ने बताया- महिला 3 दिन पहले काम की तलाश में जयपुर अपने परिचित के पास गई थी। वहां उसे काम नहीं मिला तो वह सोमवार शाम 6 बजे वापस डीग में अपने गांव जाने के लिए जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा स्थित स्टैंड पर खड़ी हो गई।
इसी दौरान वहां लोक परिवहन की बस आई। जिसके कंडक्टर जितेंद्र (32) पुत्र चरणसिंह गुर्जर ने महिला को बस के भरतपुर जाना बताया था। महिला बस में बैठ गई। रात करीब 9 बजे बस महुआ पहुंची, तब महिला को पता चला कि बस भरतपुर नहीं, बल्कि बयाना तक ही जा रही है। महिला ने कंडक्टर से पूछा कि आपने भरतपुर जाने की बात कहीं थी। इसके बाद कंडक्टर ने महिला से कहा कि वह उसे सुरक्षित घर छोड़ देगा। वह बैठ जाए। महिला ने उसकी बात पर भरोसा कर लिया। रात करीब 11 बजे बस बयाना बस स्टैंड पर पहुंची।
यहां ड्राइवर गांव मोरदा (वैर) निवासी जीवाराम बस को रोडवेज बस स्टैंड के पास पेट्रोल पंप के सामने खड़ी कर अपने कमरे पर सोने चला गया। महिला बस से उतरने लगी तो आरोपी कंडक्टर ने उसे वापस बस में बैठा लिया और खाना खिलाने की बात कही।
पुलिस ने आरोपी कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया।
भाई बताकर की महिला से दरिंदगी
पुलिस ने बताया- महिला शादीशुदा है, लेकिन पति से अनबन के कारण वह काम की तलाश में जयपुर आई थी। वापस लौटते समय कंडक्टर ने उसे झांसा दिया। बयाना पहुंचने के बाद कंडक्टर बस के गेट का लॉक लगाकर चला गया और 15-20 मिनट बाद वापस आया।
आरोपी कंडक्टर ने हमदर्दी दिखाते हुए महिला से कहा था कि वह उसे अपना भाई समझे और उसकी सुरक्षा की अब उसकी जिम्मेदारी है। ऐसा कहते हुए आरोपी कंडक्टर ने जबरदस्ती करने की कोशिश की, जिसका महिला ने विरोध किया। इसके बाद आरोपी कंडक्टर ने महिला के साथ जबरन बस में 3 बार रेप किया। महिला चिल्लाई भी थी, लेकिन बस के शीशे और गेट बंद होने से उसकी आवाज बाहर नहीं जा पाई।
यह वहीं बस है, जिसमें महिला के साथ रेप किया गया। बस को बयाना थाने पर खड़ा किया गया है।
सुबह 3 बजे तक महिला को बस में कैद रखा
कंडक्टर ने सवेरे 3 बजे तक महिला को बस में रखा। इसके बाद उसे छोड़ कर चला गया। महिला रेलवे स्टेशन के पास होटल के सामने खड़ी रही। लोगों की आवाजाही शुरू होने पर उसने थाने का पता पूछा और फिर बयाना पुलिस चौकी पहुंची।
जहां से उसे थाने ले जाया गया और मामला दर्ज किया गया। घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी ओम प्रकाश किलानिया और डिप्टी एसपी अनीता मीणा भी थाने पहुंचीं। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने महिला का मेडिकल करवाया।
बस में चाय पी रहा था आरोपी
बयाना पुलिस ने बताया- महिला जब बयाना चौकी पहुंची तो टाउन चौकी इंचार्ज एएसआई निर्भय सिंह गुर्जर उसे लेकर वहां पहुंचे, जहां बस खड़ी थी। आरोपी कंडक्टर उस वक्त बस में ही बैठकर चाय पी रहा था। पुलिस ने तुरंत ही उसे हिरासत में ले लिया और बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया।
निजी बसों की इस तरह चलती है मनमानी
जयपुर से भरतपुर और बयाना की ओर जाने वाली निजी बसें जयपुर के नारायण सिंह सर्किल और ट्रांसपोर्ट नगर से सवारियों को बस में बैठाती हैं। कई बार भरतपुर की सवारियों को महवा से दूसरी बस में बैठा दिया जाता है। मजबूरी में भरतपुर की सवारियां महवा में उतरकर भरतपुर जाने वाली दूसरी बस में शिफ्ट हो जाती हैं। पीड़ित महिला से भी यही कहा गया कि बयाना में कंडक्टर उसे दूसरी बस से भरतपुर पहुंचा देगा।
Add Comment