बाइक सवारों को टैंकर ने कुचला, दूसरे युवक की मौत:एक की मौके पर मौत हो गई थी, दूसरे ने आज दम तोड़ा
लूणकरणसर के हरीयासर बस स्टैंड के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में एक और घायल की बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में मौत हो गई। इसी हादसे में एक युवक की कल ही मौत हो गई थी। मृतक बडेरण निवासी खादीम खा (17) का शव अब मोर्चरी में रखा गया है, जहां पोस्टमार्टम होगा।
लूणकरनसर के हरीयासर में बाइक पर जा रहे दो दोस्तों की टक्कर सामने से आ रहे तेल से भरे टैंकर से हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर सामने से आ रहे तेज रफ्तार तेल के टैंकर ने दोनों को कुचल दिया। जिसमें एक युवक मृतक बुधराम गंवारिया की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक खादिम खान को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रैफर किया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी सोमवार तड़के मौत हो गई। घायल को टाइगर फोर्स के सदस्यों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया था।
जानकारी के अनुसार रविवार को दम तोड़ने वाला बुधराम गंवारियां अपनी चार बहनों में इकलौता भाई था। अपने घर के अधिकांश काम वो ही करता था। उसकी मौत के बाद से घर में मातम छाया हुआ है। उसका दोस्त खादिम खान की सुबह मौत होने के बाद बडेरण गांव में भी शोक की लहर है।
Add Comment