बाइक सवार 3 बदमाशों ने ई-मित्र संचालक पर की फायरिंग:लूट की नीयत से किया हमला, वारदात के बाद हुए फरार
फायरिंग में घायल ई मित्र संचालक प्रकाश
भीलवाड़ा में गुरुवार रात 8 बजे के करीब बाइक सवार 3 बदमाशों ने ई-मित्र संचालक पर हमला कर दिया। बदमाशों ने दुकान में घुसकर चाकू दिखाया और रुपयों की डिमांड की, इनकार करने पर एक बदमाश ने फायरिंग कर दी। मामला मांडल थाना इलाके के हरिपुर चौराहे का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार- मांडल थाना इलाके के हरिपुर चौराहे पर प्रकाश वैष्णव (25) पुत्र भैरू दास की मोबाइल और ई-मित्र की दुकान है। गुरुवार रात 8 बजे दुकान बंद कर प्रकाश घर जाने की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान बाइक सवार 3 बदमाश आए। वे दुकान में घुस गए। एक बदमाश ने चाकू दिखाकर प्रकाश से रुपयों की डिमांड की, प्रकाश ने इनकार किया तो दूसरे बदमाश ने फायरिंग कर दी। घटना में प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया।
लूट के इरादे से की गई फायरिंग के बाद इलाके में दहशत हो गई। स्थानीय लोगों ने घायल प्रकाश को गंभीर हालत में महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज जारी है।
फायरिंग में घायल युवक का इलाज करती डॉक्टर्स की टीम
स्थानीय व्यक्ति ने बताया- गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़े। बदमाश फरार हो गए। मांडल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रकाश को महात्मा गांधी हॉस्पिटल के ट्रोमा वार्ड में भर्ती कराया। पुलिस घटनास्थल और उसके आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
फायरिंग की घटना के बाद वारदात स्थल पर पहुंची पुलिस
Add Comment