NATIONAL NEWS

बारिश का कहर :- कच्चा मकान ढहा, सो रहे परिवार के तीन लोगों की मौत

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बारिश का कहर :- कच्चा मकान ढहा, सो रहे परिवार के तीन लोगों की मौत
बीकानेर.खाजूवाला। जिले के खाजूवाला में बारिश कहर बरपा रही है। गुरुवार अलसुबह बारिश के कारण खेत में बना एक कच्चा मकान ढह गया, जिससे उसमें सो रहे एक ही परिवार के तीन लोगों मलबे में दबने से मौत हो गई। घटना का पता चलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। हादसा खाजूवाला के 25 बीएलडी में गुरुवार अलसुबह हुआ।
जानकारी के अनुसार 25 बीएलडी में महावीर कुम्हार अपने परिवार के साथ रहता है। बुधवार को आई बारिश में खेत में बना कच्चा मकान ढह गया। हादसे के समय महावीर कुम्हार 40, उसकी पत्नी सावित्री 38 व बेटा योगेश 13 मकान के मलबे में दब गए।

ग्रामीणों ने निकाले शव
मकान गिरने की सूचना पर गांव से लोग महावीर के खेत पहुंचे। जिला प्रशासन व पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस प्रशासन आए तब तक ग्रामीणों ने शवों को मलबे से बाहर निकाल लिया। घर की पालतू बिल्ली की भी हादसे में मौत हुई है।

यह पहुंचे मौके पर
दंतौर थानाधिकारी हरपालसिंह, खाजूवाला एसडीएम श्योराम, तहसीलदार गिरधारीसिंह, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल बिरड़ा आदि मौके पर पहुंचे। वहीं दूसरी ओर केबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल ने घटना पर रोष जताया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!