बालाजी थाने के हिस्ट्रीशीटर की हत्या:मारपीट कर थाने के पास पटक गए, 9 घंटे पहले सोशल मीडिया पर दो लोगों को दी थी धमकी
मेहंदीपुर बालाजी (दौसा)
मेहंदीपुर बालाजी में देर रात बालाजी थाने के हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीना उर्फ घुंडा की हत्या कर दी गई। हिस्ट्रीशीटर मीन भगवान मंदिर के पास घायल अवस्था में पड़ा मिला था। इलाज के लिए दौसा ले जाते समय हिस्ट्रीशीटर ने दम तोड़ दिया।
हिस्ट्रीशीटर निरंजन पर विभिन्न थानों में 24 से ज्यादा मामले दर्ज है।
मंदिर के पास सड़क किनारे घायल अवस्था में मिला
डीएसपी दीपक मीणा ने बताया कि मंगलवार रात साढ़े 10 बजे मीन भगवान मंदिर के पास से गुजर रहे एक श्रद्धालु ने पुलिस को सूचना दी थी कि एक व्यक्ति नशे की हालत में सड़क पर पड़ा हुआ है। थाने से 100 मीटर की दूरी होने के कारण हेड कॉन्स्टेबल देवेंद्र शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे तो देखा कि वह व्यक्ति घायल था। उसके हाथ पैर और कंधे पर चोट के निशान थे और वह मिट्टी में सना हुआ था। उसका चेहरा साफ कर देखा तो पुलिस ने उसको पहचान लिया। वहा थाने का हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीना था। हेड कॉन्स्टेबल ने जब उससे मामले को लेकर पूछा तो निरंजन ने कहा कि पहले उसे अस्पताल पहुंचाओं। निरंजन का घर भी यहां से करीब 700 मीटर की दूरी पर था।
इसके बाद पुलिस हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीणा को सिकराय अस्पताल ले गई। यहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे दौसा रेफर किया गया। दौसा पहुंचने से पहले ही हिस्ट्रीशीटर ने दम तोड़ दिया।
इसी जगह हिस्ट्रीशीटर घायल अवस्था में मिला था।
दो लोगों के नाम सामने आए-थानाधिकारी
थाना प्रभारी अजीत बड़सरा में बताया कि जिस तरीके से मारपीट की गई, उससे लगता है कि उसको मारने का नहीं केवल हाथ पैर तोड़ने का प्लान था। हिस्ट्रीशीटर की हत्या के मामले में बालाजी थाने के पास ही रहने वाले सीताराम मीना और टोडाभीम निवासी यादराम बैरवा उर्फ रंगा का नाम सामने आया है। जिसकी तलाश में मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस दबिश दे रही है। वहीं मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीणा भी मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर मेहंदीपुर बालाजी में ही कैंप किए हुए है।
हत्या से 9 घंटे पहले निरंजन ने सोशल मीडिया पर सीताराम और यादाराम को धमकी दी थी और माफी मांगने के लिए कहा था। इस दौरान उसने कट्टा भी दिखाया था।
मौत से 9 घंटे पहले सोशल मीडिया पर आया था लाइव
घटना से करीब 9 घंटे पहले का हिस्ट्रीशीटर द्वारा बनाया एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीना सोशल मीडिया पर लाइव आकर सीताराम नाम के एक युवक को गाली देता हुआ नजर आ रहा है। जिसमें वो बांदीकुई से बालाजी के लिए चलने वाली गाड़ियों से वसूली करने के बारे में कहता दिखाई दे रहा है। वीडियो में वह एक पिस्टल और देशी कट्टे को लहराते हुए सीताराम को जान से मारने की धमकी दे रहा है। वीडियो के आखिरी में हिस्ट्रीशीटर ने कहा कि, या तो मेरे वाट्सऐप पर मुझसे माफी मांगले वरना आज तुझ, या तेरे बाप में गोली दूंगा। इस दौरान उसके साथ एक युवक भी नजर आ रहा है। जो कार चला रहा है।
2 अगस्त को सीताराम और यादाराम पर निरंजन ने कुल्हाड़ी से हमला किया था। जिसके बाद दोनों ने भागकर अपनी जान बचाई थी।
2 अगस्त को सीताराम पर किया था हमला
जानकारी के अनुसार सीताराम और यादराम के पास कई वाहन है। जिन्हें दोनों बांदीकुई से बालाजी आने वाले श्रद्धालुओं को लाने के लिए बुकिंग पर चलाते है। 2 अगस्त को दिन में यादराम बैरवा से हिस्ट्रीशीटर निरंजन मीना का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस पर सीताराम मीना ने निरंजन मीना को फोन कर कहा कि, तुझे दादागिरी करनी है, तो कहीं और कर। यहां किसी को क्यों परेशान करता है।
इसी बात को लेकर आवेश आया निरंजन मीना कुल्हाड़ी लेकर 2 अगस्त की रात करीब साढ़े 9 बजे मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में पहुंच गया। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर निरंजन के साथ अनिकेत मीना सहित 5 से 7 बदमाश और भी थे। जिन्होंने सीताराम और यादराम पर कुल्हाड़ी और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में बाल-बाल बचा सीताराम मौके से भाग छूटा। घटना के बाद सीताराम ने निरंजन सहित अन्य लोगों के खिलाफ बालाजी थाने में 3 अगस्त को जानलेवा हमला करने का मामला भी दर्ज कराया था। मामले का एक वीडियो सामने आया है।
सीताराम के घर इस वक्त महिलाओं के अलावा कोई नहीं है। सुरक्षा के लिहाज से यहां पुलिस तैनात की गई है। वहीं हिस्ट्रीशीटर निरंजन के पक्ष में कस्बे की ऑटो यूनियन ने हड़ताल कर दी है।पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर निरंजन पर विभिन्न थानों में 24 से ज्यादा मामले दर्ज है।
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग परिजन और अन्य लोग कर रहे है। निरंजन के चाचा ने सीताराम पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया हुआ है।
सीताराम ने दी थी जान से मारने की धमकी-चाचा
वहीं निरंजन के चाचा ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 5 बजे निरंजन का फोन आया था। उसने 500 रुपए अकाउंट में डलवाए थे। इस दौरान उसने मुझसे वॉट्सऐप कॉल पर कहा था कि, मीना सीमला निवासी हरी मीना और सीताराम मीना ने आज जान से मारने की बात कही थी।
उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि आरोपी सीताराम थाने की जमीन पर कब्जा किया हुआ है। प्रशासन उसे ध्वस्त करें। साथ ही आरोपी सीताराम, पूरण, हरी मीना और सीताराम की मां को गिरफ्तार करें। अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। फिलहाल सिकराय एसडीएम राकेश मीना, मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीना, महुवा थाना प्रभारी जितेंद्र सोलंकी, सिकंदरा थाना प्रभारी मनोहर लाल मीना परिजनों और ग्रामीणों से समझाइश कर रहे है।मौके पर महुवा, मेहंदीपुर बालाजी, मानपुर, सिकंदरा थाने का जाप्ता तैनात किया गया है।
पुलिस ने लोगों की मांग पर आधा दर्जन से अधिक ऑटो, एक पानी का टैंकर जब्त किया है।
पटवारी पप्पू सैनी ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बालाजी थाने के पास ही सीताराम मीना द्वारा कब्जाई गई बालाजी थाने की जमीन का सीमाज्ञान किया है। जिसमें पौने सात बीघा जमीन बालाजी थाने की निकली है। जिस पर आरोपी सीताराम का कब्जा है। वहीं इस मामले में सिकराय एसडीएम राकेश कुमार मीना का कहना है कि हिस्ट्रीशीटर के पोस्टमार्टम के बाद आरोपी द्वारा कब्जाई गई थाने की जमीन से अतिक्रमण हटा दिया जाएगा।
वहीं परिजन और ग्रामीण हिस्ट्रीशीटर की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। ऐसे में सिकराय एसडीएम सहित मानपुर पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीणों से समझाइश करने में लगे हुए है।
Add Comment