बीएसएफ जवानों के साथ संसदीय कार्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने मनाई दिवाली, सीमापार जवानों को भी भारत की ओर से भेजी गई मिठाई
बीकानेर। बीकानेर के बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय में संसदीय कार्य मंत्री और सांसद अर्जुनराम मेघवाल तथा डीआईजी बीएसएफ सेक्टर पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के सान्निध्य में जवानों ने धूमधाम से दीपोत्सव मनाया। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले काफी अर्से से प्रत्येक दीपोत्सव देश के जवानों के साथ मनाते रहे हैं। इसी कड़ी में इस बार की दिवाली भी उन्होंने लेह में जवानों के साथ मनाई। देश को प्रत्येक क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सैन्य क्षेत्र में भी देश को आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं ताकि हम बाहर से कुछ भी आयात ना करें , देश किसी की क्षेत्र में निर्भर न रहे। बीकानेर के बीएसएफ सेक्टर में भी जवानों के साथ दीपावली मनाई गई ताकि देश की सेवा में रत जवान भी त्यौहार के उल्लास में शामिल हो सकें। उन्होंने जवानों की प्रगति और समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर डीआईजी बीएसएफ सेक्टर बीकानेर पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि बीएसएफ में जवानों को बहुत कम छुट्टियां मिलती है इसलिए वे अपने साथियों के साथ यहां दिवाली का उल्लास पर्व मना रहे हैं। उन्होंने बताया कि बॉर्डर पर भी बीएसएफ जवानों द्वारा दिवाली का त्योहार उल्लास और प्रेम से मनाया जा रहा है। इसी के साथ ही आज सीमा पार के जवानों को भी दिवाली की मिठाई भेजी गई है।
Add Comment