जयपुर/बीकानेर। आज साउथ वेस्टर्न आर्मी कमांड मुख्यालय जयपुर स्थित गोल्फ कोर्स में चिंकारा गोल्फ कप का आयोजन किया गया इस चिंकारा गोल्फ कप टूर्नामेंट में आर्मी के 150 से ज्यादा गोल्फरो ने भाग लिया। एवं बीएसएफ के कुछ चुनींदा गोल्फरो ने भाग लिया। चिंकारा गोल्फ कप में श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ अंतरराष्ट्रीय पुलिस चैंपियन और गोल्फर ने बेस्ट गोल्फर की ट्रॉफी जीती। साउथ वेस्टर्न कमांड के जीओसी ने श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। जीओसी ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ एक अंतरराष्ट्रीय गोल्फर एवं पुलिस चैंपियन गोल्फर है साथ ही आज चिंकारा गोल्फ कप में भाग लिया एवं बेस्ट गोल्फर से सम्मानित हुए। इस अवसर पर जीओसी ने बधाई देते हुए कहा कि इसी प्रकार गोल्फ में अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करे।
Add Comment