बीकानेर। श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौर, डीआईजी सेक्टर मुख्यालय, बीएसएफ, बीकानेर के द्वारा बीकानेर के युवाओं में गोल्फ का प्रोत्साहन करने के लिए एक कैड्डी के लिए टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । यह टूर्नामेंट बीकानेर के पी एस आर टी ए (पेबल एंड सेंड रिक्रिएशनल ट्रेनिंग एरिया) में हुआ।इस टूर्नामेंट में कुल 30 कैड्डी ने भाग लिया।
श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि देश-विदेश में कैड्डी से ही बहुत अच्छे गोल्फर बने हैं उसी को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन करवाया गया और यह भी बताया कि भविष्य में भी ऐसे टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जाएगा ताकि लोगों में गोल्फ की जागरूक हो।
साथ साथ इस टूर्नामेंट के दौरान प्रतिभागियों को टी शर्ट, कैप का वितरण किया गया और साथ जलपान भी करवाया गया।
इस टूर्नामेंट में दिनेश महतो बेस्ट गोल्फर विजेता रहे और बेस्ट ग्रास जीवन राम सेकंड बेस्ट ग्रास राकेश कुमार थर्ड बेस्ट ग्रास प्रेमचंद को मिला। यह टूर्नामेंट कराने से कैड्डी ने श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौर, डीआईजी का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया।
Add Comment