बीकानेर। बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय के स्थापना दिवस के उपलक्ष पर आईडीएफसी बैंक के सहयोग से बीएसएफ द्वारा रेजिंग डे गोल्फ कप का आयोजन किया गया। इस गोल्फ टूर्नामेंट में छावला गोल्फ क्लब दिल्ली, रामबाग गोल्फ क्लब जयपुर, सरदार गोल्फ क्लब जोधपुर के साथ साथ सेना व बीकानेर के लगभग 40 गोल्फरो ने भाग लिया। श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौङ ङीआईजी जो स्वयंम एक अन्तर्राष्ट्रीय गोल्फर है ने बताया की सेक्टर मुख्यालय बीएसएफ बीकानेर की स्थापना मई 1971 मे हुई थी। इसी स्थापना दिवस के उपलक्ष मे बीएसएफ द्वारा रेजिंग डे गोल्फ कप का आयोजन किया गया।
श्री राठौड़ ने बताया की टूर्नामेंट मे पहली बार महिला गोल्फरो ने भाग लिया, सर्वश्रेष्ठ महिला गोल्फर की ट्रॉफी दिल्ली की श्रीमती माया ने जीती, बेस्ट नेट की ट्रॉफी नीरज लाखी व उभरते हुए गोल्फर की ट्रॉफी श्री नीतीश को मिली । इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ रेजिंग डे कप श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने जीता। इस टूर्नामेंट का आयोजन कराने मे निरीक्षक नरेन्द्र स्वामी व जीवन राम की सराहनीय भूमिका रही।
Add Comment