बीकाणा की शान, रक्तवीरों का सम्मान कार्यक्रम की तैयारियां जोरो शोरों से
बीकानेर। बीकाणा ब्लड सेवा समिति द्वारा आयोजित नेशनल अवार्ड सेरेमनी 2022. की तैयारियां जोरो शोरों पर की जा रही है , बीकाणा ब्लड सेवा समिति के पदाधिकारियों द्वारा लगातार बीकानेर प्रशासन, मंत्रियो,हिंदुस्तान के कोने कोने में कार्यरत संस्थाओं, बीकाणा ब्लड सेवा समिति के रक्तवीरों से सम्पर्क किया जा रहा है, बीकाणा ब्लड सेवा समिति के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि व्यास पारीक द्वारा कार्यक्रम हेतु कार्य विभाजन किया गया , जिसमे श्री पारीक जी , एवं राष्ट्रीय सचिव विक्रम इछपुल्याणी ने बताया मुख्य अतिथि श्री अर्जुनराम मेघवाल संसदीय कार्य और संस्कृति राज्य मंत्री भारत सरकार , विशिष्ट अतिथि डॉ बुलाकी दास कल्ला माननीय कैबिनेट शिक्षा मंत्रिमंत्री राजस्थान सरकार, विशिष्ट अतिथि आईएएस नीरज के पवन संभागीय आयुक्त, बीकानेर, अतिथि आईएएस भगवती प्रसाद कलाल जिला कलेक्टर ,बीकानेर उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे , शहर अध्यक्ष मुकुंद ओझा बाहर से आने वाली समस्त संस्थाओं से लगातार संपर्क कर रहे है ,बीकानेर पूर्व के लिए घनश्याम सारस्वत ,बीकानेर पश्चिम में दीपक सारस्वत,चंचल शर्मा , सुमित शर्मा ,ग्रामीण के लिए रवि शंकर ओझा ,मुखराम जाखड़ ,प्रदीप सिंह गजेंद्र सिंह आदि लगातार संपर्क कर रहे है महिला रक्तदात्रीयों से आशा पारीक, रूपम मखेचा, स्वाति स्वामी संपर्क कर रहे है । कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण इन्द्र कुमार चाण्डक जी ने करके व्यवस्थाओं को अन्तिम रूप दिया।
आज शाम को समिति की मिटिंग बुलाई गई है जिसमें देश के कोने-कोने से आने वाली ब्लड की सेवा में लगी संस्थाओ के स्वागत, रूकने एवं कार्यक्रम स्थल तक लाने ले जाने की व्यवस्था को अन्तिम रूप दिया जायेगा ।
बीकानेर में कोरोना काल में लगभग 750 डोनरों द्वारा ब्लड, प्लाजमा एवं डेंगू में प्लेटलेट्स देने वाले डोनरों को सम्मान में तैयार किये जा रहे मुमेंटो को तैयार करवा लिया गया है । बीकानेर PBM ब्लड बैंक एवं डाक्टरों तथा मिडिया के बन्धुओं का भी सम्मान किये जाने को श्री रवि व्यास पारीक ने अन्तिम रूप दिया ।
Add Comment