बीकानेर। बीकाणा ब्लड सेवा समिति की नेशनल अवार्ड सेरेमनी 26 जून को श्री गणेशम रिसॉर्ट्स में आयोजित होगी।
सक्रिय रूप से कार्यरत बीकाणा ब्लड सेवा समिति की प्रेस कॉन्फ्रेंस रविवार को अलायन्स कैरियर इंस्टिट्यूट में आयोजित हुई। जिसमें मीडिया प्रभारी रविशंकर ओझा ने आगामी 26 जून रविवार को नेशनल अवार्ड सेरेमनी-2022 कार्यक्रम से अवगत करवाया। समिति के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि व्यास पारीक ने बताया बीकाणा ब्लड सेवा समिति (रजि.) वर्ष 2018 से संपूर्ण हिंदुस्तान में कहीं भी रक्त की जरुरत होने पर रक्तदाता उपलब्ध करवाकर मरीज की जान बचाने का कार्य लगातार कर रही है।
इसी क्रम में दिनांक 26 जून 2022, रविवार को बीकानेर की धरा पर प्रथम बार देश के कोने-कोने में ब्लड की सेवा में समर्पित संस्थाओं का संगम बीकानेर में किया जा रहा है और उन संस्थाओं का सम्मान श्री गणेशम रिसॉर्ट्स, जयपुर जोधपुर बायपास बीकानेर में एवं बीकानेर में कोरोना एवं डेंगू जैसी महामारी में ब्लड,प्लेटलेट्स और प्लाज़मा डोनेट करने वाले डोनरों का भी सम्मान समारोह रखा गया है। श्री पारीक ने बताया कि शायद ही देश में ऐसा कार्यक्रम आयोजित हो रहा है जो बीकानेर में पूरे हिन्दुस्तान की लगभग 120+ संस्थाएँ लगभग हर राज्य के साथ साथ राजस्थान के जिलों में भी कार्यरत्त संस्था भी आयेगी और उनको एक मंच पर लाकर बीकानेर के डोनरों को मोटिवेट किया जायेगा । राष्ट्रीय सचिव विक्रम इछपुल्याणी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इन्द्र कुमार चाण्डक ने सभी पत्रकार बंधुओं का समिति के कार्यों को प्रकाशित करने व लोगों को जागरूक करने में सहयोग के लिए धन्यवाद जताया ।
Add Comment