रक्तदान सेवा में अग्रणी स्वंयसेवी संस्था बीकाणा ब्लड सेवा समिति (रजि.) ने शुक्रवार को बीकानेर शहर के नव नियुक्त सीओ सिटी आरपीएस दीपचन्द जी सहारण को उनके नव पदस्थापन पर शिष्टाचार भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित की।
उल्लेखनीय है कि सीओ सिटी खुद एक नियमित रक्तदाता है और समय समय पर समिति से अपना रक्त अनजान लोगों के लिए भेंट करते रहते है। बीकाणा ब्लड सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि व्यास पारीक और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इन्द्र कुमार चाण्डक ने दीपचन्द जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान समिति के राष्ट्रीय सचिव विक्रम इछपुल्याणी, रक्तमित्र सदस्या सुश्री हीरल चाण्डक, मुकुन्द ओझा और घनश्याम ओझा सारस्वत आदि उपस्थित रहें।
Add Comment