बीकानेर। बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा आयोजित किए जाने वाले स्थाई प्रोजेक्ट प्रेगनेंसी टू इन्फैंसी के तहत गंगा शहर आंगनवाड़ी में प्रसूता महिलाओं को पोषण आहार का वितरण किया गया। चार महिलाएं हुई लाभान्वित
जिसमें तीन महिलाओ को पोषण आहार किट प्रदान किया एवं एक को पोस्ट प्रेगनेंसी पोषाहार वितरित किया गया।
इसमें उन्हें बादाम ,ताल मखाना मूंग दाल, गोंद, गुड़ ,मिश्री, सॉन्फ, दलिया,चना ,गट आदि प्रदान किए गए। ताकि उनके शरीर को प्रेगनेंसी के दौरान जिन पोषण तत्वों की जरूरत होती है वह विटामिन, प्रोटीन उन्हें बराबर मात्रा में प्रदान किया जा सके।
सचिव वीरा मनीषा डागा एवं कोषाध्यक्ष वीरा मिथिला भूरा ने
महिलाओं को सही पोषण के बारे में जानकारी दी।
Add Comment