बीकानेर। महावीर इंटरनेशनल बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा संपूर्ण देश में संचालित महिलाओं व बालिकाओं के स्वच्छता व स्वास्थ्य जागरूकता के अभियान के तहत आज अंतराष्ट्रीय महावारी स्वच्छता व स्वास्थ्य जागरूकता दिवस 28 मई को ग्वाल बाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 100 महिलाओं व बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन बांटे गए तथा उन्हें अंतराष्ट्रीय को डायरेक्टर मेडिकल एंड हेल्थ वीरा डा. आशु मलिक द्वारा मासिक धर्म के समय रखने वाले सावधानियों के बारे में बताया गया कि किस तरह उन्हे सेनेटरी नैपकिन का उपयोग करना चाहिए, उसको किस तरह से, डिस्पोज करना चाहिए उसे या तो डस्टबिन में डालना चाहिए या फिर जला देना चाहिए और इस समय होने वाली तकलीफो के बारे में बताया कि अगर हमें कोई तकलीफ है तो हमें डॉक्टर से खुलकर बात करनी चाहिए शर्माना नहीं चाहिए यह हर महिला की एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जिससे होकर उसे गुजरना पड़ता है साथ ही यह भी जानकारी दी कि अगर इस समय स्वच्छता का ध्यान नहीं रखा तो किस किस तरह की बीमारियां महिलाओं को हो सकती हैं महावीर इंटरनेशनल अपेक्स की अंतरराष्ट्रीय को डायरेक्टर यशोदा परियोजना वीरा नंदिनी छलानी ने बताया की महावीर इंटरनेशनल एपेक्स के द्वारा 28 मई को पूरे देश में लगभग 23, 000 महिलाओं को निशुल्क सैनिटरी नेपकिन वितरित किए गए। यह मुहिम पुरे देश के सभी महत्त्वपूर्ण शहरों में केंद्र के द्वारा कार्यशालाओं के रूप में आयोजित किया ताकि महिलाओं को इसके बारे में जागरूक किया जा सके। बीकानेर जॉन की जॉन सेक्रेटरी वीरा रेनू गुजरानी ने बताया की इस प्रोजेक्ट के माध्यम से देश भर में लगभग 1 लाख महिलाओं व बालिकाओं को सैनिटरी नेपकिन वितरित किए जायेंगें। रेणु जी ने उपस्थित सभी महिलाओं व लड़कियों का धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही पार्षद सुधा जी आचार्य को आयोजन में उनके सहयोग के लिए एवम उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढाने के लिए धन्यवाद दिया । केंद्र अध्यक्ष श्रुति बोथरा ने स्कूल प्रधानाध्यापक संतोष जी रंगा का धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही इस कार्यक्रम में संतोष बाई को भी कार्यक्रम आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
Add Comment