बीकानेर। पर्यावरण संरक्षण हेतु
ग्रीन इंडिया कार्यक्रम के तहत लालगढ़ रेलवे वर्कशॉप में डॉक्टर वीरा आशु मलिक के सहयोग से बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया।
इस दौरान छायादार एवं औषधीय गुणों से भरपूर नीम के वृक्ष लगाए गए ।
साथ ही वृक्षों की सुचारू रूप से देखभाल हो सके एवं पानी की व्यवस्था भी हो सके इस हेतु वीरा भारती गहलोत के सहयोग से ड्रिपिंग सिस्टम एवं मोटर भी वहां पर लगवाइ गई।
इस पुण्य कार्य में अध्यक्ष वीरा श्रुति बोथरा , कोषाध्यक्ष मिथिला भूरा , वीरा आशु मलिक,वीरा चारु नाहटा एवम् वीरा भारती गहलोत ने अपनी सेवाएं प्रदान कर लाभ लिया।
Add Comment