बीकानेर। महारानी सुदर्शन महाविद्यालय में इतिहास विषय में रिक्त पद को भरने की मांग को लेकर सोमवार को महाविद्यालय के प्राचार्य को एबीवीपी नेत्रियों ने ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी छात्र नेत्रियों मघी जाट, अनीता गोदारा, सुनैना मेघवाल, संतोष मेघवाल, पायल कंवर, राधा चौधरी, द्रोपदी, लिपिक, मनीषा, खुशबू पूरी व अन्य छात्राओं ने एमएस कॉलेज प्राचार्य महोदय शिशिर शर्मा का घेराव करते हुए ज्ञापन सौंपा कि महाविद्यालय में इतिहास विभाग में नियुक्त एकमात्र व्याख्याता सुनीता विश्नोई का अन्यत्र पदस्थापन आदेश निरस्त नहीं किया गया तो महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
बीकानेर संभाग के सबसे बड़े कन्या महाविद्यालय महारानी सुदर्शन महाविद्यालय में इतिहास छात्राओं की संख्या 2454 है व दो पद रिक्त चल रहे हैं अब तक डेढ़ साल से यहां अध्यापन का कार्य प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त सहायक आचार्य सुनीता विश्नोई करवा रही थी, इनकी प्रतिनियुक्ति रद्द करके लूणकरणसर भेज दिये जाने से इस महाविद्यालय में इतिहास विभाग ही रिक्त हो गया है। परीक्षा से पूर्व इस तरह के आदेश से छात्राओं को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
छात्राओं ने प्राचार्य शिशिर शर्मा से मांग की कि बीकानेर संभाग के सबसे बड़े महिला महाविद्यालय में इतिहास जैसे बड़े विषय में जहां पर बहुत अधिक संख्या में छात्राएं अध्ययनरत हैं, व्याख्याता का पद रिक्त कर देना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है। अतः उनके आदेश को निरस्त करते हुए यथास्थिति रखने का निर्णय लिया जाए ताकि छात्राओं का शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चल सके।
Add Comment