NATIONAL NEWS

बीकानेर:कांस्टेबल परीक्षा का परिणाम घोषित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 18 अप्रैल। कांस्टेबल भर्ती 2019 के तहत जिले में कांस्टेबल सामान्य व कांस्टेबल चालक के पद पर शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक माप तोल परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम राजस्थान पुलिस की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय बीकानेर एवं रिजर्व पुलिस लाइन बीकानेर के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने बताया कि चयनित समस्त अभ्यर्थियों को इन पदों पर नियुक्ति से पूर्व की समस्त औपचारिकताएं यथा स्वास्थ्य परीक्षण, चरित्र सत्यापन शैक्षणिक, जाति एवं विशेष योग्यता प्रमाण पत्रों के सत्यापन सहित समस्त मूल प्रमाण पत्र व एक – एक स्वयं द्वारा प्रमाणित फोटो प्रति, लिखित परीक्षा व शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक माप तोल हेतु जारी प्रवेश पत्र, वैद्य फोटो पहचान पत्र, आर्थिक पिछड़ा वर्ग में चयनित अभ्यर्थी अपने साथ वित्तीय वर्ष 2018-19 का EWS का प्रमाण पत्र आवश्यक रूप से साथ लाना होगा एवं 10 पासपोर्ट साइज के रंगीन फोटो के साथ 26 अप्रैल को प्रातः 7 बजे रिजर्व पुलिस लाइन बीकानेर में उपस्थित होना होगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में किसी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य किसी प्रकार का मानदेय देय नहीं होगा। इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए रिजर्व पुलिस लाइन बीकानेर के टेलीफोन या मोबाइल नंबर 0151-2226110 एवं 9460923314 पर संपर्क कर सकते हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!