बीकानेर 26 अप्रैल।जिले में प्रस्तावित नहर बंदी को देखते हुए 29 अप्रैल से शहर में एक दिन छोड़कर एक दिन जल वितरण की व्यवस्था रहेगी ।
इस हेतु शहर को 2 जोन में बांट दिया गया है प्रथम जोन क्षेत्र में 29 अप्रैल से सभी विषम संख्या दिनांक पर तथा द्वितीय जोन क्षेत्र में 30 अप्रैल से सभी सम संख्या दिनांक पर जल वितरण की व्यवस्था रहेगी।
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला ने नहर बंदी के दौरान पानी का उपयोग सावधानी पूर्ण तरीके से करने तथा इसे व्यर्थ ना वह आने का आह्वान किया है उन्होंने आमजन से मित्रता से पानी का उपयोग करने की अपील की है।
Add Comment