बीकानेर। निर्विकल्प फाउंडेशन के द्वारा नेशनल डॉटर डे की पूर्व सन्ध्या पर वर्चुअल माध्यम से बेटियों का तिलक लगाकर व आरती उतारकर अभिनंदन किया गया। फाउंडेशन के डॉ.चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि देश के विभिन्न स्थानों से माता-पिता ने अपनी बेटी का तिलक लगाकर और आरती उतारकर अभिनन्दन किया। इस अभिनंदन कार्यक्रम में शिवबाड़ी के महन्त विमर्शानन्द जी महाराज का आशीर्वचन, डॉ. श्याम अग्रवाल के द्वारा हेल्थ टिप्स और डॉ. विमला डुकवाल द्वारा मंगलकामना दी गई। इस कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग स्मार्ट बीकानेर के अक्षय आचार्य व इंजी. प्रशान्त जोशी का रहा।
Add Comment