बीकानेर।राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में एनएसएस के अन्तर्गत विशेष शिविर के प्रथम दिवस का उद्घाटन शिविर प्रभारी कृष्णा खत्री द्वारा किया गया। छात्राओं ने श्रम दान करके विद्यालय की साफ सफाई की । उपनिदेशक दयाशंकर अड़वातिया एवं उप जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शिविर निरीक्षण किया गया एवं बच्चों को एनएसएस का महत्व एवं जीवन की सफलता का मूल मंत्र बताया गया। व्याख्याता इला पारीक (आईएएसई) द्वारा एनएसएस का महत्व बताते हुए स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत व्याख्यान दिया। शिविर में निबंध प्रतियोगिता
का आयोजन भी किया गया। शिविर सहप्रभारी श्रीमती सुरभिभार्गव द्वारा आगामी दिवस की जानकारी तथा शिविर की महत्ता बताते हुए सभी
का आभार व्यक्त किया गया।
Add Comment