बीकानेर ।पुलिस ने रीट की परीक्षा में नकल वाले एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस रैकेट में 25 जोड़ी हाइटेक चप्पलें तैयार की थी। इसे ब्ल्यूटूथ चिप से कनेक्ट करके नकल करवाने वाले थे।
गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण के अनुसार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस रैकेट के सरगना के खास मदनलाल को सबसे पहले गंगाशहर बस स्टैंड के पीछे से गिरफ्त में लिया।इसके बाद पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्त में लिया है।
इनमें तीन परीक्षार्थी भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। जबकि इस साजिश का मास्टर माइंड तुलसाराम फरार है। मदनलाल की निशानदेही पर 5 लोगों को पकड़ा गया है। इस रैकेट की निशानदेही पर नागौर के किशनगढ़ से भी एक गिरफ्तारी हुई है।
आरोपियों की पहचान शोभाणा भादला निवासी त्रिलोक पुत्र भंवरलाल, चुरू रामपुरा निवासी ओमप्रकाश पुत्र बेगाराम जाट, जेगणिया राजलदेसर निवासी मदन लाल पुत्र भीखाराम जाट, व गोपाल कृष्ण तथा लोहा रतनगढ़ निवासी किरण देवी के रूप में हुई है।
पुलिस को सूत्रों से मिली सूचना पर शनिवार रात को गंगाशहर बसअड्डा के पीछे से इनको गिरफ्तार किया था तथा इनके पास इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, कान में लगाने वाली इलेक्ट्रॉनिक मक्खी, मोबाइल, सिम आदि मिले हैं। पूछताछ में यह सामने आया है कि इस रैकेट ने राजस्थान के अन्य जिलों में भी इलेक्ट्रॉनिक मक्खी, मोबाइल, सिम इत्यादि भेज राखी थी । इनमें से सात के बीकानेर में ही होने का सुराग मिला है। उधर जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ जारिकी जा रही है तथा गंगाशहर थाने की सूचना पर अजमेर , नीम का थाना से भी गिरफ्तारी हुयी है, नागौर का एक व्यक्ति जो परीक्षा देने ही नहीं पहुंचा इसलिए वह बच गया । पुलिस की निगाह परीक्षा होने के बाद निकलने वाले परीक्षार्थियों पर भी हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दो जने व्यक्तिगत रूप से नकल करवाने आए थे। जब परीक्षार्थियों को डिवाइस दिया जा रहा था तभी गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान मय पुलिस टीम के पहुंच गए व आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आरोपियों के खिलाफ नक़ल अधिनियम के तहत व भादंसं की धारा 420 के तहत मुक़दमा दर्ज किया जा रहा है.
Add Comment